newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई ने NIA को बताई अपनी हिटलिस्ट, निशानों में सलमान खान टॉप पर, जानिए और कौन-कौन है शामिल ?

Lawrence Bishnoi: विक्की मद्दुखेड़ा के हत्या से लॉरेन्स बिश्नोई गुस्से से भड़का हुआ था। इसी के चलते लॉरेंस बिश्नोई ने बदला लेने के इरादे से अक्टूबर 2021 में मूसेवाला के गांव में तीन शूटर भेजकर साजिश रची थी। बिश्नोई इस पूरे कांड के दौरान मशहूर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ भी कनेक्शन में था। 50 लाख रुपए देकर गोल्डी बराड़ को उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने को कहा था। NIA की पूछताछ में बिश्नोई ने तमाम बातें स्वीकार की हैं, जैसे राजस्थान में उसने तमाम कारोबारियों से वसूली भी की थी।

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुजरात की जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई पूछताछ की। इस दौरान बिश्नोई ने तमाम बड़े खुलासे किए हैं, एक बड़ा खुलासा इस बीच ये हुआ कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद के हत्याकांड में जिस जिगाना पिस्तौल का प्रयोग किया गया था, वो लॉरेंस बिश्नोई ने ही अमेरिका से किसी और की हत्या के लिए मंगवाई थी। इसके साथ ही गैंगस्टर लॉरेंस ने NIA की जांच के दौरान वताया कि उसने गोगी गैंग को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मदद से 2 जिगाना पिस्तौल दिलवाने में मदद की थी। इसके साथ ही उसने इस दौरान एक हिटलिस्ट का भी जिक्र किया, उसने बताया कि उसके निशाने पर अब कौन-कौन है। इस लिस्ट में तमाम बड़े नाम शामिल हैं जिसमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान टॉप पर हैं।

देखिए लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में कौन कौन शामिल है।
1-सलमान खान
2-शगुनप्रीत (सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर भी निशाने पर है)
3-मनदीप धालीवाल (लक्की पटियाल का गुर्गा)
4-कौशल चौधरी (ये भी एक कुख्यात गैंगस्टर है)
5-अमित डागर (गैंगस्टर)
6-सुखप्रीत सिंह बुद्धा (इसको बमबिहा गैंग का सरगना बताया जाता है)
7-लक्की पटियाल (गैंगस्टर)
8-रम्मी मसाना (गौंडर गैंग का गुर्गा)
9-गुरप्रीत शेखो (गैंगर गैंग का गुर्गा)
10-भोलू शूटर, सनी लेफ्टी, अनिल लठ (विक्की मुद्दुखेड़ा के हत्यारे)

lawrence bishnoi

अपने भाई विक्की मद्दुखेड़ा के हत्या से लॉरेन्स बिश्नोई गुस्से से भड़का हुआ था। इसी के चलते लॉरेंस बिश्नोई ने बदला लेने के इरादे से अक्टूबर 2021 में मूसेवाला के गांव में तीन शूटर भेजकर साजिश रची थी। बिश्नोई इस पूरे कांड के दौरान मशहूर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ भी कनेक्शन में था। 50 लाख रुपए देकर गोल्डी बराड़ को उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने को कहा था। NIA की पूछताछ में बिश्नोई ने तमाम बातें स्वीकार की हैं, जैसे राजस्थान में उसने तमाम कारोबारियों से वसूली भी की थी।