newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गन्ना किसान की खुदकुशी को लेकर प्रियंका गांधी ने साधा योगी सरकार पर निशाना

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, “मैंने दो दिन पहले ही सरकार को इसके प्रति आगाह किया था। सोचिए, इस आर्थिक तंगी के दौर में भुगतान न पाने वाले किसान परिवारों पर क्या बीत रही होगी। लेकिन भाजपा सरकार अब 14 दिन में गन्ना भुगतान का नाम तक नहीं लेती।”

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच लागू हुए लॉकडाउ में भी राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप जारी है। विपक्षी पार्टिया समय-समय पर अपनी विरोध किसी ना किसी मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज जताती रहती हैं। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में एक किसान की खुदकुशी पर योगी सरकार को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।

Priyanka Gandhi yogi

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को गन्ना किसान की खुदकुशी का मामला सामने आने पर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, “अपनी गन्ने की फसल को खेत में सूखता देख और पर्ची न मिलने के चलते मुजफ्फरनगर के एक गन्ना किसान ने आत्महत्या कर ली। भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) का दावा था कि 14 दिनों में पूरा भुगतान किया जाएगा, लेकिन हजारों करोड़ रुपया दबाकर चीनी मिलें बंद हो चुकी हैं।”

priyanka gandhi
उन्होंने आगे कहा, “मैंने दो दिन पहले ही सरकार को इसके प्रति आगाह किया था। सोचिए, इस आर्थिक तंगी के दौर में भुगतान न पाने वाले किसान परिवारों पर क्या बीत रही होगी। लेकिन भाजपा सरकार अब 14 दिन में गन्ना भुगतान का नाम तक नहीं लेती।”

उन्होंने अपने ट्वीट के साथ मुजफ्फरनगर के गन्ना किसान द्वारा आत्महत्या की खबर को भी संलग्न किया है।