newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच गहलोत सरकार के मंत्री ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां

Corona Guidelines: ध्यान रखने वाली बात ये भी है कि एक तरफ राजस्थान में कोरोना के केस धड़ल्ले से बढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अशोक गहलोत की सरकार में मंत्री ममता भूपेश बिना मास्क के लोगों के साथ मंच शेयर कर रही हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, वो हर राज्य की सरकार के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में तमाम राज्य इसको लेकर सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। वहीं राजस्थान में कोरोना के चिंताजनक हालात होने पर भी कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश खुलेआम कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते देखी गईं। बता दें कि देश में कोरोना के नए मामले जिन राज्यों से अधिक आ रहे हैं, उनमें राजस्थान भी हैं। ऐसे में एहतियात बरतने के समय में मंत्री ममता भूपेश खुल कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने में व्यस्त देखी गई हैं। गौरतलब है कि, ममता भूपेश गहलोत सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो 14 अप्रैल को दौसा में अंबेडकर जयंती के मौके पर कलश यात्रा में शामिल हुईं। इस यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ीं।

kalash yatra mamta bhupesh

दौसा में अंबेडकर जयंती के मौके पर पहुंची ममता भूपेश को इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं रहा कि आखिर उनकी ये कलश यात्रा आम जनता के लिए कितना बड़ा संकट खड़ा कर सकता है। बता दें कि इस कलश यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। जरा देखिए ममता भूपेश की कलश यात्रा में किस तरह भीड़ जुटी हुई है।

वीडियो-

ध्यान रखने वाली बात ये भी है कि एक तरफ राजस्थान में कोरोना के केस धड़ल्ले से बढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अशोक गहलोत की सरकार में मंत्री ममता भूपेश बिना मास्क के लोगों के साथ मंच शेयर कर रही हैं। अब ऐसे में सवाल तो उठेगा ही कि आखिर जब जिम्मेदार लोग ही इस तरह से कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाएंगे, तो आम जनता पर किस तरह की पाबंदियां?

बता दें कि देश में कोरोना के मामले अब 2 लाख से अधिक आने लगे हैं। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों ने 2 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,00,739 नए मामले आए हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 1,038 हो गई है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,00,739 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,40,74,564 हो गई है। वहीं, 1,038 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,73,123 हो गई है। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,71,877 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,24,29,564 है।