newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi In Palakkad: पलक्कड़ में बोले पीएम मोदी, ‘हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए काम कर रही’

PM Modi In Palakkad: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज दक्षिण राज्यों यानी केरल तमिलनाडु और पुडुचेरी में प्रचार कर रहे हैं। यहां 6 अप्रैल को चुनाव होंगे। ऐसे में आज उन्होंने पालक्काड में चुनावी रैली को संबोधित किया।

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज दक्षिण राज्यों यानी केरल तमिलनाडु और पुडुचेरी में प्रचार कर रहे हैं। यहां 6 अप्रैल को चुनाव होंगे। ऐसे में उन्होंने आज पालक्काड में चुनावी रैली को संबोधित किया।

PM Modi Kerala Palakkad rally

अपड़ेट

ये साफ है कि UDF और LDF के दो मकसद हैं, वोट बैंक की राजनीति को आगे बढ़ाना और जेब भरना।

पीएम मोदी ने कहा कि केरल की राजनीति का सालों तक रखा गया सबसे खराब सीक्रेट UDF और LDF का दोस्ताना समझौता था। पहली बार मतदान करने वाला युवा पूछ रहा है कि ये मैच फिक्सिंग क्या है? 5 साल एक लूटता और 5 साल दूसरा लूटता है। लोग देख रहे हैं कि कैसे UDF और LDF लोगों को गुमराह करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।