newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: राजस्थान चुनाव पर गहलोत के OSD का बड़ा खुलासा, कहा- CM को जमीनी हकीकत बताई थी लेकिन…

Rajasthan Election Result 2023: लोकेश शर्मा ने कहा, जनता जो मत देती है उनकी अपनी खुद की सोच होती है हमें किसी दिशा में जाना है, जहां तक हार की बात है, मुझे हार का अंदेशा पहले से ही था.. मैंने लगभग 5-6 महीने पहले सीएम को अपनी एक रिपोर्ट सौंपी थी। जिसमें बताया था कि हमारे सीटिंग विधायक है उनके खिलाफ एंटी-इंकम्बेंसी का माहौल है, हालांकि लोगों ने इस बात को नहीं माना कि एंटी-इंकम्बेंसी है।  

नई दिल्ली। राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है।कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आई है। चुनाव में बुरी तरह से मात खाने के बाद राजस्थान कांग्रेस में कलह मचनी शुरू हो है। कांग्रेस में कलह की जो वजहें बने है वो खुद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा एक के बाद एक खुलासें कर रहे है, जिसके बाद खुद घेराबंदी अशोक गहलोत और कांग्रेस नेताओं की हो रही है। इसी बीच लोकेश शर्मा ने कहा कि, उन्हें राजस्थान चुनाव में हार का अंदेशा पहले से ही था। गहलोत चापलूसों में घिर गए थे। इसी वजह से वो हार नहीं देख पा रहे थे। ये बयान उन्होंने एक न्यूज चैनल से खास बातचीत करते हुए कहा।

लोकेश शर्मा ने कहा, जनता जो मत देती है उनकी अपनी खुद की सोच होती है हमें किसी दिशा में जाना है, जहां तक हार की बात है, मुझे हार का अंदेशा पहले से ही था.. मैंने लगभग 5-6 महीने पहले सीएम को अपनी एक रिपोर्ट सौंपी थी। जिसमें बताया था कि हमारे सीटिंग विधायक है उनके खिलाफ एंटी-इंकम्बेंसी का माहौल है, हालांकि लोगों ने इस बात को नहीं माना कि एंटी-इंकम्बेंसी है।

आगे उन्होंने कहा, मुझे नहीं कहना चाहिए कि मुख्यमंत्री का हठधर्मिता रही है कि उन्होंने ये कहते हुए लोगों ने मेरी सरकार बचाने में सहयोग किया है। स्पष्ट रूप से सारे सर्वे और हमारी रिपोर्ट्स कह रही थी कि सीटिंग  विधायक के खिलाफ एंटी-इंकम्बेंसी है। पूरे प्रदेश में सीएम गहलोत की कार्य योजनाएं रही है या उनका काम रहा है उसके प्रति नाराजगी नहीं है। सीएम के खिलाफ कोई प्वाइंट नहीं..किस तरीके से बड़ी-बड़ी हार हुई है। 30 मंत्रियों में कितने चुनाव जीते है।

लोकेश शर्मा खुद चापलूस नहीं थे?, महेश जोशी का पलटवार

गहलोत के OSD लोकेश शर्मा के बयान पर अब राजस्थान में सियासी भूचाल मच गया है। पूर्व सीएम गहलोत के करीबी और पूर्व मंत्री महेश जोशी ने लोकेश शर्मा के बयान पर पलटवार किया है और कहा कि महेश शर्मा खुद चापलूस नहीं थे। उन्होंने ओएसडी का पद क्यों लिया?