newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kamal nath And Nakul Nath: कमलनाथ और नकुलनाथ के आज बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज, लेकिन इसमें फंसे हैं कई पेच

Kamal nath And Nakul Nath: कमलनाथ और नकुलनाथ ने बीजेपी का दामन थामने के मामले में अटकलों को अपनी चुप्पी से और हवा दे रखी है। वहीं, मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा कह चुके हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास के लिए जो भी आना चाहते हैं, उनके लिए बीजेपी ने दरवाजे खोल रखे हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के सीएम रह चुके कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ आज शाम बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं। ये अटकलें मीडिया लगा रहा है। मीडिया के मुताबिक कमलनाथ और नकुलनाथ के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के कुछ और नेता भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। कमलनाथ और नकुलनाथ दिल्ली में हैं। कमलनाथ ने मीडिया के सवालों पर शनिवार को कहा था कि अगर ऐसा कुछ हुआ, तो वो जरूर जानकारी देंगे। कमलनाथ और नकुलनाथ के बारे में कई दिनों से ऐसी अटकलें चल रही हैं कि वे बीजेपी के साथ जा सकते हैं। नकुलनाथ के अपने एक्स अकाउंट के बायो से शनिवार को कांग्रेस का नाम हटाने के साथ ही इन अटकलों ने और जोर पकड़ा है। कमलनाथ के बहुत करीबी और मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी अपने एक्स हैंडल के बायो से कांग्रेस का नाम हटा दिया था।

कमलनाथ और नकुलनाथ ने बीजेपी का दामन थामने के मामले में अटकलों को अपनी चुप्पी से और हवा दे रखी है। वहीं, मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा कह चुके हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास के लिए जो भी आना चाहते हैं, उनके लिए बीजेपी ने दरवाजे खोल रखे हैं। वीडी शर्मा ने ये भी कहा कि कांग्रेस में तमाम नेता ऐसे हैं, जो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से कांग्रेस नेताओं के दूरी बनाने से आहत हैं। हालांकि, कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की राह में कई पेच भी हैं। इनकी वजह से शनिवार को सोशल मीडिया पर ये चर्चा भी छिड़ी थी कि बीजेपी नेतृत्व ने कमलनाथ को लेने से इनकार कर दिया है।

Kamalnath

दरअसल, कमलनाथ पर 1982 के सिख विरोधी दंगों में हिस्सा लेने का आरोप लगता रहा है। खुद बीजेपी के नेता ये आरोप कमलनाथ पर लगाते रहे हैं। हालांकि, कमलनाथ इन आरोपों को गलत बताते हैं। वहीं, कांग्रेस में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया थे, तो उनकी कमलनाथ से पटरी न बैठने की खबरें आती रही थीं। ऐसे में सवाल ये है कि कमलनाथ को पार्टी में लाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी नाराज करना चाहेगी? अब सबकी नजर इस पर है कि कमलनाथ और नकुलनाथ बीजेपी का हिस्सा बनते हैं या सारी अटकलें ध्वस्त हो जाती हैं।