newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ghaziabad: मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के मामले में बड़ा खुलासा, सपा की खुली पोल, सामने आया उम्मेद पहलवान से कनेक्शन

Ghaziabad: बताया जा रहा है कि इदरिस ने ही बुजुर्ग को थाने में केस दर्ज करवाने में मदद की थी। बता दें कि बुजुर्ग की पिटाई के बाद उम्मेद पहलवान उर्फ इदरिस ने फेसबुक पर लाइव भी किया था। वही अब पुलिस सपा नेता इदरिस की तलाश में जुट गई है।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी बॉर्डर इलाके में मुस्लिम बुजुर्ग अब्दुल से मारपीट और अभद्रता के मामले में हर दिन नया खुलासा हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ लोनी मामले को लेकर सिय़ासत भी जोरों पर है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत सभी पार्टी मामले को लेकर राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। लेकिन इस बीच अब मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक, बुजुर्ग की पिटाई के मामले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का कनेक्शन सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में उम्मेद पहलवान उर्फ इदरिस नाम के शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इदरिस गाजियाबाद का स्थानीय सपा नेता बताया जा रहा है।

Ghaziabad

बताया जा रहा है कि इदरिस ने ही बुजुर्ग को थाने में केस दर्ज करवाने में मदद की थी। बता दें कि बुजुर्ग की पिटाई के बाद उम्मेद पहलवान उर्फ इदरिस ने फेसबुक पर लाइव भी किया था। वही अब पुलिस सपा नेता इदरिस की तलाश में जुट गई है। बता दें कि बुजुर्ग की पिटाई के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में इंतजार और बोना उर्फ सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं सद्दाम ने पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए है। बता दें कि सद्दाम भी घटना वाले दिन घटनास्थल पर था। सद्दाम ही वो शक्स है जिसने पीड़ित अब्दुल समद को परवेश गुज्जर के घर पर स्कूटी पर लेकर बंथला गांव पहुंचा था। सद्दाम के बयान से साफ है कि अब्दुल समद ताबीज बेचने का काम करता था। और सद्दाम का जीजा इंतज़ार ने अब्दुल समद को परवेश गुज्जर से मिलवाया था। इंतजार अब्दुल समद का एजेंट के रूप में काम करता था।


गौरतलब है कि बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें दावा किया गया कि कुछ युवकों ने एक मुस्लिम बुजुर्ग की जबरन पिटाई की और उससे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे भी लगवाए।