newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

LIVE: हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए मतदान जारी, औवैसी, जी किशन रेड्डी समेत कई दिग्गज नेताओं ने डाले वोट

GHMC Election 2020 Updates: बृहद हैदराबाद नगर निगम (GHMC Election 2020) के 150 वार्डों के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह सात से बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा।

नई दिल्ली। बृहद हैदराबाद नगर निगम (GHMC Election 2020) के 150 वार्डों के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह सात से बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। इस चुनाव में 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतों की गिनती चार दिसंबर को होगी।

GHMCElections2020

अपडेट-

तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने हैदराबाद में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में अपना वोट डाला।

तेलंगाना में TRS नेता के कविता ने ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) के लिए हो रहे चुनाव में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि हैदराबाद के लोग आएं और वोट करें। मतदान का अधिकार होना सौभाग्य की बात है। यदि आप मतदान नहीं करते हैं, तो आपको प्रश्न करने का भी कोई अधिकार नहीं होगा।’

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आज सुबह सुबह वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि वे हैदराबाद के लोगों से अपील करते हैं कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करें।

तेलंगाना के मंत्री और टीआरएस नेता केटी रामा राव भी अपना वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने काचीगुड़ा के दीक्षा मॉडल स्कूल (पोलिंग बूथ सेंटर) में अपना वोट डाला।