newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से कूदने वाली लड़की ने इस वजह से की आत्महत्या

Delhi: युवती का नाम दीया था और वो पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली थी और वो मूक-बधिर थी। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि युवती का परिवार होशियार पुर में रहता है। उसके परिवार को लड़की की मौत की जानकारी दे दी गई है।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाने वाली युवती की अस्पाताल में देर रात मौत हो गई। दरअसल, गुरूवार की सुबह करीब 7.30 बजे एक युवती ने दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन CISF के जवानों ने अपनी सूझबूझ से बिल्डिंग के नीचे कंबल बिछा कर उसे बचा लिया। लेकिन युवती फर्श से टकरा गई, जिसकी वजह से वो घायल हो गई। इसके बाद युवती को लाल बहादुर शास्त्री अस्पाताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी देर रात मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, युवती का नाम ‘दीया’ था। वो पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली थी और वो मूक-बधिर थी। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि युवती का परिवार होशियार पुर में रहता है। उसके परिवार को लड़की की मौत की जानकारी दे दी गई है। उसके परिजन जल्द ही दिल्ली पहुंच जाएंगे। पुलिस ने आगे बताया कि उसके माता-पिता भी मूक बधिर हैं। उसकी एक छोटी बहन भी है।

उसकी छोटी बहन एकमात्र ऐसी शख्स है, जो पूरी तरह से स्वस्थ है। युवती के पास से अभी तक कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। उसके मोबाइल और दस्तावेजों के आधार पर उसकी जानकारी एकत्रित की गई है। उस युवती ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया, इस बात का भी अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, युवती अपनी नौकरी के जाने से तनाव में थी। उसके एक जानकार ने बताया कि वो एक साल पहले तक गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करती थी, लेकिन बाद में नौकरी छोड़कर पंजाब वापस लौट आई। इस समय वो फ्लिपकार्ट में नौकरी कर रही थी, लेकिन यहां से भी उसे नौकरी से निकाल दिया गया था, जिसकी वजह से वो तनाव में थी।