newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi’s Greatness: “मुझे मोदी से मिला दो मुझे उनके पैसे लोटाने हैं”, पीएम का एक अजब-गजब अनसुना किस्सा

Modi’s Greatness: जब से मोदी ने इस देश की कमान संभाली है, तब से समय-समय पर वो कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे उनका लोगों के दिलों पर राज करना लाजमी हो जाता है। अब एक ऐसे ही किस्से के बारे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी 2014 से प्रधानमंत्री के रुप में इस देश की कमान संभाल रहे हैं। यानी अब तक उनको लगभग 8 साल प्रधानमंत्री रहते हुए हो गए हैं। जब से मोदी ने इस देश की कमान संभाली है, तब से समय-समय पर वो कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे उनका लोगों के दिलों पर राज करना लाजमी हो जाता है। अब एक ऐसे ही किस्से के बारे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया है, जिसमें वो कह रही हैं कि पीएम मोदी काफी दयालु इंसान हैं। इस पर आगे  स्मृति ईरानी नें पीएम मोदी के एक ऐसे अनसुने किस्से के बारे में बताया है, जो शायद ही आज तक आपने सुना हो।

union minister smriti irani

“तुम चिंता मत करो, पैसे मैं दूंगा”- नरेंद्र मोदी  

पीएम मोदी पर बात करते हुए स्मृति ईरानी ने एक ऐसा किस्सा बताया है, जो पीएम मोदी के उदार स्वभाव को दर्शाता है। स्मृति ईरानी ने एक न्यूज चैनेल में पीएम मोदी के साथ हुए किस्से के बारे में बताते हुए कहा कि “एक दिक्षिण भारतीय राज्य में सीएम का कॉम्पलेक्स था जहां सारे मंत्री इकट्ठा हुए थे। इस दौरान वहां एक सज्जन व्यक्ति बाहर रोड में खड़े हए थे। इसके बाद नरेंद्र भाई ने अपनी गाड़ी रोकी और उस शख्स से पूछा कि यहां क्यों खड़े हो? क्या हुआ? इसके जवाब में उस शख्स ने कहा कि वो गुजरात से छुट्टी पर अपनी पत्नी से यहां मिलने के लिए आए हैं।” बाद में इस किस्से के बारे में केंद्रीय मंत्री ने बताते हुए कहा कि गुजरात ट्रिप के दौरान उनकी पत्नी बिमार हो गई थीं और वह सिविल हॉस्पिटल में भर्ती थीं। उस वक्त उस शख्स के पास इलाज के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे। इसके बाद नरेंद्र भाई ने कहा कि तुम चिंता मत करो, अपनी पत्नी का इलाज करवाओं, पैसे मैं दूंगा।

शख्स की अब मोदी से मिलने की गुजारिश

pm modi

आगे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कहती हैं कि “शायद अब नरेंद्र भाई इस बात को भूल गए होंगे क्योंकि उन्होंने कई लोगों की मदद की है लेकिन जब वो दक्षिण भारत में पार्टी का प्रचार करने गए थे तो उस व्यक्ति ने छोटे-छोटे पोस्टर लगाए थे और उन पोस्टरों पर लिखा था कि “कोई मुझे नरेंद्र मोदी से मिलाने ले चलो। मुझे उनके पैसे लौटाने हैं, उन्होंने मेरी मदद की थी।”