newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sonali Phogat Murder: सोनाली फोगाट के मर्डर केस में गोवा सरकार लेने जा रही है ये अहम फैसला, सीएम प्रमोद सावंत ने कहा- तह तक जाने के लिए…

इस मामले में गोवा की अंजुना थाने की पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सोनाली के पीए सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर, गोवा के कर्लीज होटल के मालिक और दो ड्रग डीलर हैं। गोवा पुलिस को सोनाली के होटल के कमरे के बाथरूम से ड्रग्स भी मिली थीं।

डेबोलिम। हरियाणा में बीजेपी की नेता और टिकटॉकर सोनाली फोगाट की हत्या के मामले की सीबीआई जांच के आदेश गोवा सरकार दे सकती है। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से इस बारे में हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने बात की थी। प्रमोद सावंत ने रविवार को कहा कि सभी औपचारिकताओं के बाद जरूरत पड़ने पर मामले को सीबीआई जांच के लिए वो संस्तुति भेज सकते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से सावंत ने कहा कि इस बारे में खट्टर से उनकी बात हुई थी। खट्टर ने सोनाली की हत्या की गहन जांच के लिए अनुरोध किया है। सोनाली फोगाट के मामले में गोवा के सीएम ने कहा कि उनको सीबीआई जांच से कोई दिक्कत नहीं है। बता दें कि सोनाली फोगाट की बेटी और परिजनों ने हरियाणा के सीएम खट्टर से मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग की थी।

pramod sawant and sonali phogat

इस मामले में गोवा की अंजुना थाने की पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सोनाली के पीए सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर, गोवा के कर्लीज होटल के मालिक और दो ड्रग डीलर हैं। गोवा पुलिस को सोनाली के होटल के कमरे के बाथरूम से ड्रग्स भी मिली थीं। पुलिस के मुताबिक सुधीर सांगवान ने पूछताछ में बताया कि उसने सोनाली को एमडीएम ड्रग दिया था। इस ड्रग को देने के बाद ही सोनाली की तबीयत बिगड़ने लगी और उनकी मौत हो गई। जांच से ये भी पता चला है कि ड्रग्स की आपूर्ति दत्ताप्रसाद गांवकर नाम के शख्स ने की। वो अंजुना के होटल ग्रैंड लियोनी रिसॉर्ट में काम करता था।

सोनाली की हत्या की बात सामने आने से पहले उनकी मौत को हार्ट अटैक की वजह से हुआ बताया जा रहा था। घरवालों ने जब इस पर शक जताया और कहा कि सोनाली ने मौत से पहले मां को फोन कर बताया था कि उनको खाना खाने के बाद से उलझन हो रही है। इसके बाद गोवा सरकार ने सोनाली के शव का पोस्टमॉर्टम कराया था। पोस्टमॉर्टम में सोनाली के शरीर पर किसी भारी चीज से चोट लगने की बात भी सामने आई थी। वहीं, कई सीसीटीवी फुटेज भी जारी हुए थे। जिनमें से एक में सुधीर सांगवान एक बोतल से जबरन सोनाली को कुछ पिलाते देखा गया था। एक अन्य फुटेज में सोनाली लंगड़ाकर चलती और गिरती भी दिखी थीं। बता दें कि सोनाली के घरवालों ने सुधीर पर रेप और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया है।