newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Murder: नीतीश कुमार के शासन में बिहार में बदमाश बेखौफ, सरेआम बैंक कर्मचारी की हत्या कर हुए फरार

राहुल कुमार सोनी एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करते थे। राहुल की हत्या की वजह का अभी पता नहीं है। राहुल की हत्या से घरवाले बेहाल हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। बिहार में आए दिन बदमाश ऐसी घटनाएं कर रहे हैं और फरार हो जाते हैं। इस बार भी सरेआम वारदात कर वो भाग निकलने में कामयाब हो गए।

मुजफ्फरपुर। नीतीश कुमार के शासन वाले बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन हत्या की घटनाएं हो रही हैं। ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है। यहां शनिवार की शाम एक बैंक कर्मचारी की सरेआम हत्या कर बदमाश फरार हो गए। मनियारी थाना क्षेत्र के रामपुर काशी चौक के पास हत्या की ये घटना हुई। पुलिस के मुताबिक बरियारपुर के रहने वाले राजेंद्र के बेटे राहुल कुमार सोनी बैंक में कामकाज के बाद घर लौट रहे थे। तभी अनबरा पुल के पास कुछ बदमाशों ने राहुल पर फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से राहुल मौके पर ही गिर गए। वारदात करके बदमाश आसानी से फरार हो गए।

muzaffarpur murder

पुलिस के मुताबिक राहुल की मौके पर ही मौत हो गई थी। बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज पुलिस देख रही है। राहुल कुमार सोनी एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करते थे। राहुल की हत्या की वजह का अभी पता नहीं है। राहुल की हत्या से घरवाले बेहाल हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। बिहार में आए दिन बदमाश ऐसी घटनाएं कर रहे हैं और फरार हो जाते हैं। पिछले कुछ महीनों में बिहार में हत्या और अन्य अपराध की घटनाएं लगातार हो रही हैं। राहुल की सरेआम हत्या साबित करती है कि बिहार में बदमाश बेखौफ हैं।

muzaffarpur murder 1
मृतक बैंक कर्मचारी की मोटरसाइकिल।

बिहार में नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार बनने के बाद से राजधानी पटना तक में दिनदहाड़े हत्या की वारदात हो चुकी है। पटना में सेना के जवान को स्टेशन जाते वक्त बदमाशों ने दिन में ही भीड़भाड़ वाले इलाके में मार दिया था। इसके अलावा एक युवती को भी पटना में गोली मारी गई थी। बिहार के अन्य जिलों से भी आए दिन हत्या की घटना सामने आती है। बीते दिनों दबंगों ने तो एक घर की छत पर चढ़कर दंपति को रंजिश के कारण गोली मार दी थी।