newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat Polls: केजरीवाल के खासम खास इटालिया ने हिंदुओं का किया अपमान, BJP ने वीडियो जारी कर साधा निशाना

Gujarat Polls: भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने गोपाल इटालिया का वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है। अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा, ”AAP के मुखिया और केजरीवाल के करीबी विश्वासपात्र गोपाल इटालिया स्वामीनारायण संप्रदाय के अनुयायियों का उपहास करते हैं और उनकी मान्यताओं को “बकवास” कहते हैं।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया एक बार फिर से विवादों में है। गुजरात चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने गोपाल इटालिया का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो हिदुंओं का अपमान करते हुए दिखाई दे रहे है। इतना ही नहीं केजरीवाल के खासम खास इटालिया स्वामीनारायण सम्प्रदाय के बारे में विवादित टिप्पणी कर रहे हैं। आपको बता दें कि गोपाल इटालिया ने पहली बार विवाद कमेंट नहीं किया है। इससे पहले भी वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर मुश्किलों में घिर चुके हैं। जिसको लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें समन भी जारी किया था। इसी बीच अब गुजरात चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक दो दिन पहले भाजपा ने इटालिया का वीडियो जारी आम आदमी को धर्मसंकट में डाल दिया है। हालांकि न्यूरूम पोस्ट इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने गोपाल इटालिया का वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है। अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा, ”AAP के मुखिया और केजरीवाल के करीबी विश्वासपात्र गोपाल इटालिया स्वामीनारायण संप्रदाय के अनुयायियों का उपहास करते हैं और उनकी मान्यताओं को “बकवास” कहते हैं।

बता दें कि भाजपा नेता मालवीय ने जो वीडियो साझा किया है उसमें केजरीवाल के करीबी इटालिया हिंदुओं का अपमान कर रहे है। बता दें कि गुजरात में स्वामीनारायण संप्रदाय के लोगों की संख्या अच्छी खासी है ऐसे में भाजपा ने गुजरात चुनाव से पहले केजरीवाल की पार्टी को घेरने के लिए बड़ा दांव खेला है।

गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा ने गोपाल इटालिया के कई वीडियो साझा किए थे। जिसमें आप नेता पीएम मोदी को नीच कहते हुए दिखाई दिए थे। बता दें कि गुजरात में पहले चरण के लिए वोटिंग एक दिसंबर को होगी। जिसके लिए अब 2 दिन शेष रह गए। आज शाम 5 बजे पहले चरण के लिए चुनावी प्रचार थम जाएगा। वहीं दूसरे चरण के लिए