newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

क्रिप्टोकरेंसी पर कानून बनाने जा रही है सरकार, हो सकता है बैन! पीएम मोदी भी जता चुके हैं चिंता

डिजिटल मुद्रा विधेयक, 2021 का क्रिप्टोकरेंसी और विनियमन, कुल 26 विधेयकों में से एक है, जिन्हें पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। ऐसे में अगर यह विधेयक संसद से पारित हो गया तो बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।

नई दिल्ली। 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। जिसमें तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की बात पहले ही हो चुकी है। इसके साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक, शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार संसद में कुल 26 विधेयकों को लाने की तैयारी में है। इसी में से एक विधेयक क्रिप्टोकरेंसी का भी है।

आपको बता दें कि डिजिटल मुद्रा विधेयक, 2021 का क्रिप्टोकरेंसी और विनियमन, कुल 26 विधेयकों में से एक है, जिन्हें पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। ऐसे में अगर यह विधेयक संसद से पारित हो गया तो बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। इस बिल ना नाम ‘द क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल, 2021’ रखा गया है।

Bitcoin currency

मिली जानकारी के मुताबिक, ‘द क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल, 2021’ में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की जाने वाली आधिकारिक डिजिटल करेंसी के क्रिएशन के लिए एक फ्रेमवर्क बनाने की भी मांग की गई है। आपको बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था- सभी लोकतांत्रिक देशों को इस पर मिलकर काम करना होगा। साथ ही हमें यह भी कोशिश करनी होगी कि यह गलत हाथों में ना जाए। ऐसा होने हमारे युवाओं को यह बर्बाद कर सकता है।