newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Board Exam: उत्तर प्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षा पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, EXam रद्द

UP Board Exam: उत्तर प्रदेश में इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होंगी। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं कराने का फैसला लिया है। इसके साथ ही कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11वीं के बच्चों को भी प्रमोट किया जाएगा, इन कक्षाओं की भी परीक्षाएं आयोजित नहीं का जाएंगी।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होंगी। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं कराने का फैसला लिया है। इसके साथ ही कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11वीं के बच्चों को भी प्रमोट किया जाएगा, इन कक्षाओं की भी परीक्षाएं आयोजित नहीं का जाएंगी। राज्य में दो बार बोर्ड परीक्षाओं स्थगित किया जा चुका है। एक बार राज्य में हुए पंचायत चुनाव के कारण और दूसरी बार कोरोना के कारण। ऐसे में अब 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी किया जाना था।

UP Board

राज्य के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल बोर्ड (UP 10th Board Eaxm) की परीक्षा निरस्त की गई है। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में करीब 30 लाख छात्रों को बैठना था।

UP Board

उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा जुलाई में कराई जा सकती है। इससे पहले शर्मा ने हाल में कहा था कि वह राज्य के सीएम के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा के मामले पर चर्चा करेंगे और महीने के अंत तक एक निर्णय की घोषणा होने की संभावना है।

up board

उन्होंने कहा था, “राजनाथ सिंह के साथ बैठक में, 90 प्रतिशत राज्यों ने बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की मांग की क्योंकि कक्षा 12 के परिणाम एक छात्र की आगे की शिक्षा में गिने जाते हैं। केंद्र के साथ हमारी स्थिति पर चर्चा की।”