newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat CM Oath Ceremony: दूसरी बार गुजरात के सीएम बने भूपेंद्र पटेल, बीजेपी के दिग्गज नेताओं के सामने ली शपथ

Gujarat CM Oath Ceremony: आज भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। भव्य शपथ समारोह गांधीनगर के हेलीपैड मैदान में हुआ। राज्यपाल आचार्य देवव्रत की उपस्थिति में भूपेंद्र पटेल और बाकी मंत्रियों ने शपथ ली।

नई दिल्ली। गुजरात में 7वीं बार बीजेपी सत्ता पर काबिज हो चुकी है। आज भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। भव्य शपथ समारोह गांधीनगर के हेलीपैड मैदान में हुआ। राज्यपाल आचार्य देवव्रत की उपस्थिति में भूपेंद्र पटेल और बाकी मंत्रियों ने शपथ ली।समारोह को खास बनाने के लिए शपथ ग्रहण में  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।  बता दें कि बीजेपी ने 156 सीटें जीतकर गुजरात की सत्ता हासिल की है।

BHUPENDRA PATEL1

LIVE UPDATES……….

पीएम मोदी समेत बीजेपी के बड़े नेता मंच पर मौजूद।

बीजेपी नेता नरेश पटेल, बच्चूभाई खाबाद और परषोत्तम सोलंकी ने गुजरात कैबिनेट में मंत्रि पद की शपथ ली।

बीजेपी नेता हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने गुजरात कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली।

बीजेपी के भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा,एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान,यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ,असम के सीएम एचबी सरमा,कर्नाटक के सीएम बी बोम्मई और उत्तराखंड के सीएम पीएस धामी ने लिया शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा

भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गांधीनगर में हो रहा है समारोह

भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंच चुके हैं।

भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी पहुंचे। कहा- पहली बार बीजेपी को गुजरात में इतनी बड़ी जीत मिली है।

भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच चुके हैं। उन्हें अहमदाबाद हवाईअड्डे पर देखा गया।

भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे कर्नाटक के मुख्यमंत्री। कहा- गुजरात की जीत ये संदेश देती है कि विकास ही सर्वोपरि है।

शपथ लेने के सवाल पर बीजेपी विधायक हार्दिक पटेल ने कहा कि पार्टी किसे मंत्रिमंडल में जगह देती, ये उनका फैसला होगा, मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे पूरी मेहनत के साथ निभाउंगा

पीएम मोदी और भूपेंद्र पटेल के पोस्टर्स से जगमग हुआ गांधीनगर

भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले नेताओं का स्वागत करने के लिए बीजेपी महिला मोर्चा तैयार है।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं। अमित शाह भी जल्द पहुंचेंगे।

आज भूपेंद्र पटेल दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भव्य शपथ समारोह गांधीनगर के हेलीपैड मैदान में होगा,जहां राज्यपाल आचार्य देवव्रत पटेल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे।