newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat Elections 2022 : 1 या 2 नवंबर को हो सकती है गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा, जानिये कितने चरण में हो सकता है चुनाव

Gujarat Elections 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और AAP तीनों ही अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इससे पहले चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी सातवीं लिस्ट जारी के चुकी है। इस लिस्ट में 13 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के बाद अब गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों को लेकर विपक्ष लगातार चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर निशाना साधने का काम कर रहा है। वहीं हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से ही चुनाव आयोग पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे थे। वहीं आपको बता दें कि अब इन सबके बीच खबर है कि गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग 1 या 2 नवंबर को तारीखों का एलान कर सकता है। माना जा रहा है कि चुनाव दो चरणों में हो सकता है। पहला चरण 30 नवंबर या 1 दिसंबर को और दूसरा चरण 4 या 5 दिसंबर को हो सकता है। वहीं, 8 दिसंबर मतगणना होने की संभावना है। वही आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस तीनों पार्टी इस विधानसभा चुनाव में पूरा जोर लगा रही हैं।

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और AAP तीनों ही अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इससे पहले चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी सातवीं लिस्ट जारी के चुकी है। इस लिस्ट में 13 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। कांग्रेस अब बीजेपी को यहां कड़ी टक्कर देने की तैयारियों में जुट गई है। गुजरात में कांग्रेस कई समुदायों को साधने की कोशिश कर रही है। साथ ही बीजेपी के कई बड़े नेता भी गुजरात दौरे कर रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने भी रणनीति तय करने के लिए मंगलवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों को गुजरात में रैलियां करने के लिए भेज रही हैं। हाल ही में कांग्रेस ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को एक रैली को संबोधित करने के लिए गुजरात भेजा था। अब प्रधानमंत्री मोदी के एक के बाद एक गुजरात दौरे होने हैं, जो कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों का हिस्सा है।