newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP कार्यालय के निर्माण से बौखलाए सपा नेता ने पुलिस को दिखाई दादागिरी, फिर ऐसे सिखाया कानून के रक्षकों ने नेताजी को सबक

अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी से पार्षद अर्पित याद पुलिस को धमकाते हुए दिख रहे हैं। पुलिस को धमकाने के क्रम में वे शब्दों की मर्यादाओं का भी लिहाज नहीं रख रहे हैं। वे खुलेआम दरोगा से कह रहे हैं कि देखो अगर तुमने हमारा झंडा नोचा, तो हम तुम्हारा बिल्ला नोच डालेंगे।

नई दिल्ली। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से करारी मात खाने के बाद समाजवादी पार्टी अब अगले वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित कराने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगाती दिख रही है। अखिलेश यादव से लेकर मुलायाम सिंह यादव बीजेपी के विजयी रथ को रोकने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। माना जा रहा है कि उनकी इस कोशिश में कांग्रेस भी अपना पूरा साथ निभाएगी। खैर, इन दोनों ही दलों की बीजेपी के विजयी रथ को रोकने की कोशिश कामयाब रहती है या नहीं। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन वर्तमान में जिस तरह के रवैये की नुमाइश समाजवादी पार्टी के नेता करते हुए दिख रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि सपा की यह कोशिश नाकाम हो सकती है।

sp

बता दें कि अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी से पार्षद अर्पित यादव पुलिस को धमकाते हुए दिख रहे हैं। पुलिस को धमकाने के क्रम में वे शब्दों की मर्यादाओं का भी लिहाज नहीं रख रहे हैं। वे खुलेआम दरोगा से कह रहे हैं कि देखो अगर तुमने हमारा झंडा नोचा, तो हम तुम्हारा बिल्ला नोच डालेंगे। बकायदा पुलिस थाने में अपनी दादागिरी दिखा रहे सपा के नेता। वो भी दरोगा के साथ। अब  जरा आप सिर्फ महज अंदाजा लगाइए कि जब नेताजी के ऐसे बोल थानेदार के साथ हैं, तो आम सिपाही के साथ उनके शब्दों की मर्यादा कैसी होती होगी। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। खैर,  यूपी में योगी राज है। चुनाव अभी मुकम्मल हुए नहीं हैं, ऐसे में सपा नेता की यह तिलमिलाहट यह बताने के लिए पर्याप्त है कि उनकी सत्ता में आने की बेबाकी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। आइए, जरा आगे जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा था क्या, जिसकी वजह से सपा नेता का पुलिस वालों पर पारा गरमा गया है। चलिए, तफसील से जानने की जहमत उठाते हैं।

आपको शायद पता ना हो कि कल यानी की मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के नए कार्यालय का उद्धघाटन करने के लिए कानपुर पहुंचे थे। वहां उन्होंने गुरुद्वारा दर्शन भी किया था। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। मंदिर छोड़ गुरुद्वारा का दर्शन करना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना। लोगों ने इसे हालिया किसान आंदोलन से भी जोड़कर देखा। इस बीच उन्होंने भाजपा के नवनिर्मित कार्यलाय का उद्धघाटन भी किया, जो कि सपा नेता अर्पित यादव से देखा नहीं गया और उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि यह जगह अस्पताल निर्माण के लिए आवंटित की गई थी, लेकिन यहां बीजेपी ने अपना कार्यालय बनवा लिया।

हालांकि, पुलिस ने उन्हें रोकने का भरसक प्रयास किया था लेकिन वे माने नहीं और उल्टा पुलिस वाले से ही बदतमीजी दिखाने पर आमादा हो गए। पुलिस वाले को कानून का पाठ पढ़ाने लगे। पहले तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें बातों से समझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन जब वे नहीं माने, तो उनके साथ सख्ती से बर्ताव करते हुए उन्हें थाने ले जाया गया। फिलहाल इस पूरे मसले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे पर लोग काफी तेजी से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते देखे जा रहे हैं। अब देखना होगा कि आगे चलकर यह पूरा  मामला क्या रुख अख्तियार करता है।