newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गुरुग्राम: सोहना रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का गिरा हिस्सा, 2 मजदूर घायल

दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में गुरुग्राम-सोहना रोड (Gurugram-Sohna Road) पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिर गया। जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना में दो मजदूर घायल हो गए हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में गुरुग्राम-सोहना रोड (Gurugram-Sohna Road) पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिर गया। जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना में दो मजदूर घायल हो गए हैं। सोहना रोड पर 6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इसका एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। यह घटना शनिवार रात करीब 11 बजे हुई जिसमें दो मजदूर मौजूद घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

gurugram hadsa

घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान लोग मौके पर फोटो खींचते दिखाई दिए। यह पुल फिलहाल निर्माणाधीन था और बादशाहपुर एलिवेटेड हाईवे का हिस्सा था। यह एलिवेटेड रोड निर्माणाधीन है, जिसका काम एनएचएआई की ओर से किया जा रहा है।

gurugram hasda

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर बताया कि सोहना रोड पर इस एलिवेटेड कॉरिडोर का एक स्लैब गिरा, दो लोग जख्मी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है. एनएचएआई की टीम, एसडीएम और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

जानकरी के लिए बता दें कि दुष्यंत चौटाला के पास प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग का कार्यभार भी है। यह हादसा तब हुआ है, जब गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। गुरुवार को करीब दो दिनों की मूसलाधार बारिश के बाद गुड़गांव की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक का हिस्सा धंस गया था।