newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gyanvapi case: ‘शिवलिंग’ का मजाक उड़ाने वाले गहलोत और अखिलेश पर बरसे कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम

Gyanvapi case: जिस पर अब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बात करते हुए दोनों नेताओं के बयान पर रोष व्यक्त किया है। कांग्रेस नेता कहा कि शिवलिंग पर हमारी आस्था है। इसे तमाशा नहीं कहा जा सकता है या आस्था का विषय है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी केस में हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे।

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से यूपी के वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का मसला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञानवापी मामले पर सोमवार को जिला कोर्ट में सुनवाई हुई। एक ओर जहां एक हिंदू पक्ष ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग होने का दावा कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष इसे शिवलिंग नहीं फव्वारा बता रहा है। इस मामले को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ गई है। तमाम राजनीतिक दलों के नेता भी अब इस प्रकरण में बयानबाजी करने से पीछे नहीं हट रहे है। वहीं एक बार फिर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Congress leader Pramod Krishnam) ने ज्ञानवापी मामले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कटाक्ष किया है। दरअसल, बीते दिनों अखिलेश यादव ने कहा था कि कहीं भी पीपल पेड़ के नीचे पत्थर रख दो, लाल झंडा रख दो, मंदिर बन गया। जिसको लेकर विवादों में घिर गए थे। भाजपा से लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर किरकिरी भी हुई थी। उधर, राजस्थान के सीएम गहलोत ने  ज्ञानवापी मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भाजपा ने वाराणसी में नया तमाशा शुरू किया है।

जिस पर अब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बात करते हुए दोनों नेताओं के बयान पर रोष व्यक्त किया है। कांग्रेस नेता कहा कि शिवलिंग पर हमारी आस्था है। इसे तमाशा नहीं कहा जा सकता है या आस्था का विषय है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी केस में हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, दुर्भाग्य से, हमारी पार्टी के कुछ नेता खुद को अधिक उदार दिखाने की कोशिश में ‘शिवलिंग’ का मजाक उड़ा रहे हैं।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, हमारी पार्टी ‘सर्वधर्म संभव’ की विचारधारा पर काम करती है। हम महात्मा गांधी के अनुयायी हैं।