newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: 7 दिन में तीसरी बार विवाद, मस्जिद में मौलाना की रजामंदी से पढ़ा गया हनुमान चालीसा

Uttar Pradesh: कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में मंदिर में नमाज पढ़ी गई और फिर मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ी गई। अब बागपत (Baghpat) से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। इस मामले ने भी काफी तूल पकड़ लिया।

नई दिल्ली। कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में मंदिर में नमाज पढ़ी गई और फिर मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ी गई। जिसके बाद इस मामले ने बड़ा तूल ले लिया और इसपर काफी बवाल भी हुआ। ये बवाल अभी थमा भी नहीं कि अब बागपत (Baghpat) से भी ऐसा ही मामला सामने आया है।

mathura namaj
दरअसल, मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ता मनुपाल बंसल ने विनयपुर की मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया। बताया जा रहा है बंसल ने मौलाना अली हसन की रजामंदी से ही मस्जिद में पाठ किया था। बंसल ने सोशल मीडिया पर इसका लाइव टेलीकास्ट भी किया था।

baghpat masjid

मुस्लिम समाज ने मौलाना को मस्जिद से निकाला

इसके बाद अब उस मौलाना अली हसन को मुस्लिम समाज ने मस्जिद से निकाल दिया है। बुधवार को गुपचुप तरीके से हुई मुस्लिम समाज की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके बाद मौलाना गाजियाबाद के लोनी चले गए हैं।

baghpat masjid

मौलाना ने भाईचारे का संदेश दिया-बंसल

उधर, बंसल का कहना है कि मौलाना को निकालने का फैसला गलत है। उन्होंने तो भाईचारे का संदेश दिया था। मौलाना ने भी बंसल के खिलाफ कार्रवाई से इनकार किया था। पुलिस को दिए गए बयान में मौलाना ने कहा कि बंसल गांव के ही रहने वाले हैं और परिचित हैं, इसलिए उन पर कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

7 दिन में तीसरी बार विवाद

बता दें कि मंदिर-मस्जिद का विवाद 7 दिन में तीसरी बार हो चुका है। सबसे पहले 29 अक्टूबर को मथुरा के नंदबाबा मंदिर में 2 मुस्लिमों ने नमाज पढ़ी थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। वहीं, मंदिर को गंगाजल से धोया गया था। इस घटना के बाद बाद मथुरा में ही बरसाना रोड पर स्थित मस्जिद में 4 युवकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया था। इस मामले के भी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।