newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand Election: हरीश रावत के लालकुआं सीट पर आने से छिड़ी कांग्रेस में बगावत, Video जारी कर अब संध्या डालाकोटी ने कर दिया ये ऐलान

Uttarakhand Election: कांग्रेस के क़द्दावर नेता हरीश रावत के लाल कुआं सीट पर आने के बाद  उनके विरोध में संध्या डालाकोटी ने जनता के सहयोग के साथ मैदान में बने रहने का बात कही है। संध्या डालाकोटी के इस वीडियो बयान के बाद अब वो लालकुआं विधानसभा में हरीश रावत को चुनौती देते नजर आएंगी।

नई दिल्ली। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया लेकिन संध्या डालाकोटी जिनको पहले कांग्रेस ने लालकुआँ से टिकट दिया और फिर छीन लिया अब वो पार्टी के लिए मुश्किल बनती दिख रही है। कांग्रेस के क़द्दावर नेता हरीश रावत के लाल कुआं सीट पर आने के बाद  उनके विरोध में संध्या डालाकोटी ने जनता के सहयोग के साथ मैदान में बने रहने का बात कही है। संध्या डालाकोटी के इस वीडियो बयान के बाद अब वो लालकुआं विधानसभा में हरीश रावत को चुनौती देते नजर आएंगी। जिससे अब मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी VS पुर्व कांग्रेस प्रत्याशी हो गया है।

आपको बता दें, कांग्रेस पार्टी एक बार अपने ही फैसले पर घिर गई है। पार्टी की तरफ से उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस की पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी को टिकट दिया गया था। इस फैसले के बाद से ही उनके खिलाफ बगावत के सुर उभरने लगे थे। जिसके बाद कांग्रेस ने अपना फैसला बदलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत को ये (लालकुआं) सीट दे दी है। इससे नाराज संध्या ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है।

लालकुआं विधानसभा से अपना नाम कटने के बाद संध्या डालाकोटी का इसपर गुस्सा फूटा है। एक दिन पहले संध्या डालाकोटी ने पार्टी के इस फैसले पर अपनी नाराजगी जताई थी। संध्या डालाकोटी ने अपने फेसबुक पेज पर कांग्रेस पार्टी और हरीश रावत को उन्होंने जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। अपने पोस्ट में संध्या डालाकोटी ने लिखा था, ‘लड़की हूं-लड़ सकती हूं का नारा देने वाली पार्टी ने मेरा घोर अपमान किया है। हरीश रावत जी ने मुझे ठेस पहुंचाई है, इसे मैं आखिरी सांस तक नहीं भूलूंगी।’