newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना इलाज के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, आवइरमेक्टिन सहित कई दवाओं पर लिया बड़ा फैसला

Guidelines Corona Treatment: बता दें कि कम होते मामलों के बीच केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के डायरेक्‍टरेट जनरल ऑफ हेल्‍थ सर्विसेज ने बिना लक्षण या हल्‍के लक्षण वाले मरीजों के लिए कोरोना से इलाज को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है।

नई दिल्ली। भारत में अब कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार पर लगाम लग चुकी है। जहां पिछले महीने में रोजाना आने वाले नए मामलों की संख्या 3 लाख से ऊपर थी तो वहीं अब एक लाख तक ही सीमित हो गई है। ऐसे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। बता दें कि सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई कि, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना 1,00,636 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 2427 लोगों की मौत हुई है। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,09,975 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 3,49,186 हो गई है। भारत में कोरोना के अभी 14,01,609 एक्टिव मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 1,74,399 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जिसके बाद अब तक कुल 2,71,59,180 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

Coronavirus

बता दें कि कम होते मामलों के बीच केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के डायरेक्‍टरेट जनरल ऑफ हेल्‍थ सर्विसेज ने बिना लक्षण या हल्‍के लक्षण वाले मरीजों के लिए कोरोना से इलाज को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है। इसके तहत एंटीपाइरेटिक और एंटीट्यूसिव को छोड़कर अन्‍य सभी दवाएं अब हटा दी गई हैं। बता दें कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि, हाइड्रॉक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन, आइवरमेक्टिन, डॉक्‍सीसाइक्लिन, जिंक, मल्‍टीविटामिन और अन्‍य दवाओं को बंद कर दिया है। इनका इस्तेमाल अब सिर्फ बुखार के लिए एंटीपाइरेटिक और सर्दी जुकाम के लक्षण के लिए एंटीट्यूसिव ही दी जाएगी।

इसके लिए नई गाइडलाइंस में लोगों को पौष्टिक आहार खाने के लिए कहा गया है। साथ ही बिना जरूरी टेस्‍ट बंद करने के लिए भी कहा है। इसमें खास तौर पर सीटी स्‍कैन भी शामिल है। बाकी नियमों में सोशल डिस्‍टेंसिंग, फेस मास्‍क और हाथ धोने का सुझाव दिया गया है। साथ ही गाइडलाइंस में कहा गया है कि अगर कोई व्‍यक्ति कोरोना वायरस का शिकार है तो उसे फोन पर कंसल्‍टेशन लेने का भी सुझाव दिया गया है।

Corona Medicine

वहीं इसमें ये भी कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण वाले जो भी मरीज हैं, उन्‍हें एंटीपाइरेटिक और एंटीट्यूसिव दवा लेनी चाहिए। खांसी के लिए उन्‍हें बूडसोनाइड की 800 एमसीजी मात्रा दिन में दो बार पांच दिन तक लेनी चाहिए।