newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat Weather: गुजरात में भारी बारिश से तबाही, 14 लोगों की मौत, तो इतने मवेशियों को गंवानी पड़ी अपनी जान

Gujarat Weather: राज्य आपातकालीन केंद्र के अधिकारी ने इन मौत का जिम्मेदार वज्रपात को बताया है। जिससे सूबे में ठंड बढ़ गई है। उधर, मौसम विभाग ने आगामी 27 नवंबर को भी प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में भारी बारिश से 135 तहसीलें प्रभावित हुई हैं।

नई दिल्ली। गुजरात में बेमौसम बारिश ने एक बार फिर से तबाही मचा दी है। इस जानलेवा बारिश का शिकार होकर अब तक 14 लोगों के मारे जाने की पुष्टि प्रशासन की ओर से की जा चुकी है। वहीं, 40 मवेशी भी भारी बारिश की जद में आकर मारे जा चुके हैं। राज्य आपातकालीन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, सूरत 2,बनासकाठा 2 तापी 2 भरूच 2 द्वारका 1पंचमहल1 सुरेंद्रनगर 1 अमरेली 1 महेसाणा 1 अहमदाबाद रूरल 1 साबरकांठा 1 बोटाड में 1बिजली पड़ने से 16 लोगो की मौत जबकि एक शक्स की मौत महेसाणा में पेड़ गिरने के कारण हुई।

वहीं, राज्य आपातकालीन केंद्र के अधिकारी ने इन मौत का जिम्मेदार वज्रपात को बताया है। जिससे सूबे में ठंड बढ़ गई है। उधर, मौसम विभाग ने आगामी 27 नवंबर को भी प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में भारी बारिश से 135 तहसीलें प्रभावित हुई हैं। प्रदेश में चौतरफा हवाएं चल रही हैं। भारी बारिश से वातावरण में दृष्यता भी पैदा हुई है जिससे आवागमन के साधनों की आवाजाही पर दुभर हो गई है।

गुजरात में भारी बारिश, 24 घंटे में पूरे मानसून की 8% बारिश, 300 से ज्यादा  सड़कें बंद

आज दोपहर प्रदेश में 46 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में प्रदेश में मौसम का सूरतेहाल कैसा रहता है। इस पर सूबे के बाशिंदों सहित किसानों को इंतजार रहेगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम