newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hijab Controversy: चुनावी नतीजे आने के बाद अलीगढ़ में फिर उठा हिजाब विवाद, कॉलेज के गेट पर रोकी गईं कई छात्राएं

Hijab Controversy: मामला अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज का है जहां कुछ लड़कियां हिजाब पहन कॉलेज पहुंची थी। हिजाब पहने लड़कियों को कॉलेज के गेट पर ही रोक दिया गया। कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि लड़कियों को ड्रेस कोड का पालन करने को कहा गया था लेकिन लड़कियां हिजाब नहीं उतारने की जिद पर अड़ी रही।

नई दिल्ली। देश में अब चुनावी माहौल खत्म हो चुका है। बीजेपी 5 में से 4 राज्यों में भारी बहुमत के साथ अपनी जीत दर्ज करा चुकी है। चुनावी रंग उतरते ही एक बार फिर हिजाब का जिन्न जिंदा हो उठा है। अब अलीगढ़ के एक डिग्री कॉलेज में हिजाब पहनकर आई लड़कियों को वापस उनके घर भेज दिया गया है। कॉलेज के प्रिंसिपल से का कहना है कि कॉलेज में ड्रेस कोड का कड़ाई से पालन किया जाएगा और सभी लड़कियों को कॉलेज में आकर हिजाब को छोड़ ड्रेस कोड का पालन करना ही होगा।

हिजाब पहने कॉलेज पहुंची लड़कियां

मामला अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज का है जहां कुछ लड़कियां हिजाब पहन कॉलेज पहुंची थी। हिजाब पहने लड़कियों को कॉलेज के गेट पर ही रोक दिया गया। कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि लड़कियों को ड्रेस कोड का पालन करने को कहा गया था लेकिन लड़कियां हिजाब नहीं उतारने की जिद पर अड़ी रही। हमारे कॉलेज में चेंजिंग रूम है जहां जाकर लड़कियां हिजाब बदल सकती हैं। लड़कियों के घर से हिजाब पहनकर आने में कोई परेशानी नहीं लेकिन कॉलेज में ड्रेस कोड का पालन कड़ाई से ही होगा। वहीं प्रशासन का कहना है कि कुछ दिन पहले क्लासरूम में एक लड़की हिजाब पहनकर पहुंची थी जिसकी देखादेखी एक लड़का अगले दिन भगवा कपड़े पहन पहुंचा था। दोनों के बीच भगवा और हिजाब को लेकर झगड़ा भी हुआ था लेकिन बात में मामले को शांत करा दिया गया।

छात्राओं ने उठाए कॉलेज प्रशासन पर सवाल

वहीं अब कॉलेज में दोबारा मामला तूल पकड़ता दिखाई दिया। एक छात्रा निकहत का कहना है कि वो  डिग्री कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं जो हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंची थी लेकिन उन्हें कॉलेज के दरवाजे पर ही रोक दिया गया। हमने हिजाब पहनकर कॉलेज आने की मांग की लेकिन हमें अंदर नहीं आने दिया, इसलिए हम वापस घर जा रहे हैं। वहीं एक दूसरी छात्रा मुस्कान ने कॉलेज प्रशासन से सवाल करते हुए पूछा कि क्या अदब से आना गलत हैं?