newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली के बवाल वाले क्षेत्र की गलियों में NSA अजीत डोभाल, कहा गृह मंत्रालय के निर्देश पर आया हूं

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को हिंसा रोकने की जिम्मेदारी दी गई। जिसके बाद डोभाल एक बार फिर से नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर इलाके में डीसीपी ऑफिस पहुंचे।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली हिंसा की आग में झुलस गई। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शुरू हुई हिंसा ने दिल्ली में विकराल रूप धारण कर लिया था अब धीरे-धीरे सभी इलाकों में शांति की कोशिश की जा रही है। इस हिंसा में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को हिंसा रोकने की जिम्मेदारी दी गई। जिसके बाद डोभाल एक बार फिर से नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर इलाके में डीसीपी ऑफिस पहुंचे। वहां से वह सीधे हिंसा प्रभावित मौजपुर की गलियों में पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते नजर आए।NSA Ajit Doval

यहां लोगों से बात करते हुए अजीत डोभाल ने कहा कि वह गृह मंत्रालय की तरफ से निर्देश के बाद से ही इलाके के हालात का जायजा ले रहे हैं और हरसंभव कोशिश कर रहे हैं कि इलाके में जल्द स्थिति सामान्य हो। उन्होंने लोगों से भी इलाके में स्थिति सामान्य बनाने में सहयोग करने की अपील की।


अजीत डोभाल ने आज सीलमपुर इलाके में डीसीपी ऑफिस जाने के बाद डोभाल फिर हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया। आज डोभाल ने मौजपुर, जाफराबाद, घोंडा का दौरा किया। वहीं इससे पहले भी जाफराबाद, सीलमपुर समेत नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों का डोभाल दौरा कर चुके हैं।


वहीं आज हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद एनएसए अजीत डोभाल ने कहा है कि पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। लोग संतुष्ट हैं। मुझे कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर भरोसा है। पुलिस अपना काम कर रही है।’


इस दौरान डोभाल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनसे बातचीत भी की। लोगों से बातचीत करते हुए डोभाल ने कहा, ‘प्रेम की भावना बनाकर रखिए। हमारा एक देश है। हम सबको मिलकर रहना है। देश को मिलकर आगे बढ़ाना है।’


जब डोभाल एक इलाके में मीडिया से बात कर रहे थे तब एक छात्रा आई और बताया कि वह लोग यहां असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वो लोग स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। तब डोभाल ने उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा में है और वह अपना पूरा काम करेगी। आपकी सुरक्षा का खयाल रखेगी आप परेशान न हों और न ही डरें।