newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Himachal Pradesh: पुलिस हिरासत में पहुंचे मनाली में तलवार लहराते टूरिस्ट्स, Video Viral होने पर हुई कार्रवाई

Himachal Pradesh। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कैसे दो पंजाब टूरिस्ट तलवारें लहरा रहें हैं। हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

नई दिल्ली। कोरोना नियमों में दी गई ढील के बाद से ही हिमाचल (Himachal Pradesh) में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में सैलानियों के यहां पहुंचने से कोरोना के बढ़ने के साथ ही तीसरी तहर की आशंका बनी हुई है। इस बीच मनाली (Manali) में पंजाब के टूरिस्ट्सों की गुंडागर्दी (Hooliganism of Punjab tourists) देखने को मिली है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कैसे दो पंजाब टूरिस्ट तलवारें लहरा रहें हैं। हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

manali controversy

मिली जानकारी के मुताबिक, कहा जा रहा है ये घटना बुधवार रात 10 बजे की है। बताया जा रहा है पूरा मामला ओवरटेकिंग को लेकर शुरू हुआ। जब पंजाब के पटियाला से एक गाड़ी ट्रैफिक के बीच ओवरटेक कर रही थी। तभी आगे से भी एक गाड़ी आ जाती है और इसके बाद दोनों गाड़ी वालों के बीच विवाद छिड़ जाता है। इन पर्यटकों ने सड़क पर बवाल खड़ा कर दिया और इस दौरान पंजाब से आए टूरिस्ट्स ने गाड़ी से तलवारें निकालकर भी लहराईं। हालांकि यहां हैरान करने वाली बात ये रही की जिस जगह पर ये पूरी घटी वो मनाली पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर है। इस घटना में व्यक्ति के घायल होने की जानकारी मिली है। वहीं आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की दूसरी लहर से राहत मिलने के बाद हिमाचल सरकार ने प्रदेश में कुछ छुट दी है जिसके बाद यहां सैलानियों की भारी तादाद देखने को मिल रही है। बीते दिनों एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें भारी संख्या में लोग कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते नजर आए थे। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की थी।