newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Allegation: मध्यप्रदेश के मिशनरी स्कूल पर बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, जमकर हुआ हंगामा

मध्यप्रदेश के एक मिशनरी स्कूल के प्रबंधन पर बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है। इस आरोप के बाद हिंदू संगठन बजरंग दल और स्थानीय लोगों ने स्कूल जाकर जमकर हंगामा किया।

विदिशा। मध्यप्रदेश के एक मिशनरी स्कूल के प्रबंधन पर बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है। इस आरोप के बाद हिंदू संगठन बजरंग दल और स्थानीय लोगों ने स्कूल जाकर जमकर हंगामा किया। विदिशा जिले के गंजबासौदा में सेंट जोसेफ स्कूल है। बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां स्थानीय लोगों के साथ सोमवार को पहुंचे और हंगामा बरपा दिया। उग्र लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने 8 बच्चों का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें ईसाई बनाया है। उत्तेजित लोगों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और पथराव भी किया। इससे इलाके में तनाव भी पैदा हो गया।

shivraj

पुलिस को जब हालात की जानकारी मिली, तो वहां बड़ी तादाद में जवानों को भेजा गया। पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया और मौके से भीड़ को तितर-बितर किया। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की गणित की परीक्षा स्कूल में चल रही थी। बाद में स्कूल प्रबंधन ने बच्चों का धर्म परिवर्तन कराए जाने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उसने किसी भी बच्चे का धर्म नहीं बदलवाया है। बता दें कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ बच्चों के घरवालों ने धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया था। जिसकी जानकारी बजरंग दल वालों को होने पर वहां हंगामा हुआ।

मध्यप्रदेश में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। इंदौर में यूपी के एक चूड़ी बेचने वाले को पीटा गया था, क्योंकि उसने बच्ची से छेड़छाड़ की थी। इसके अलावा भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि, राज्य की शिवराज सिंह सरकार ने हमेशा कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। सरकारी सूत्रों के अनुसार स्कूल में धर्म परिवर्तन के आरोपों की जांच की जाएगी और दोषियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस को हंगामे की जांच के आदेश भी स्थानीय प्रशासन ने दिए हैं।