newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: 17 अक्टूबर को चुनाव, 19 को मिलेगा कांग्रेस को नया प्रेसिडेंट, क्या गैर गांधी संभालेगा पार्टी की कमान

Congress: खबरों के अनुसार, 22 सितंबर को अधिसूचना जारी किया जाएगा। 24 सितंबर तक नॉमिनेशन किया जा सकता है, जबकि 30 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है। 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी और इसी दिन साफ हो जाएगा कि पार्टी की कमान किसके हाथ में जाएगी।

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कई दिनों से पार्टी में नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है, लेकिन कांग्रेस में मचे घमासान को लेकर किसी ना किसी वजह से चुनाव को टला जा रहा था। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कई दिक्कतें सामने आती रही हैं। बीते दिनों खबर सामने आई थी कि राहुल गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष पद को संभालना नहीं चाहते है और वो गैर गांधी को पार्टी की कमान सौंपना चाहते है। कई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ऐसी भी खबर सामने आई थी कि राहुल गांधी नहीं चाहते थे कि बहन प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी की कमान संभालें। वहीं सोनिया गांधी खराब सेहत का हवाला देते हुए अध्यक्ष नहीं बनाना चाहती हैं। इसी बीच आज आखिरकार कांग्रेस में नए प्रेसिडेंट को लेकर चुनाव की डेट का ऐलान कर दिया गया है।

priyanka rahul sonia

खबरों के अनुसार, 22 सितंबर को अधिसूचना जारी किया जाएगा। 24 सितंबर तक नॉमिनेशन किया जा सकता है, जबकि 30 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है। 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी और इसी दिन साफ हो जाएगा कि पार्टी की कमान किसके हाथ में जाएगी। इसका फैसला कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में लिया गया है। ऐसे में सवाल ये भी उठाता है कि जिस तरह पार्टी के दिग्गज नेता कई समय से गैर गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष की मांग करते रहे है।

इतना ही नहीं पार्टी के बड़े नेताओं ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर भी हाईकमान में बदलाव की बात कह चुका है। लेकिन उनकी बात नहीं सुनने पर पार्टी को अलविदा भी कह चुके है। ऐसे में क्या पार्टी की दुर्दशा को देखते हुए सोनिया गांधी गैर गांधी को कांग्रेस की जिम्मेदारी सौंपेगी।

बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, जयराम रमेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।