newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral Trend: #हिंदुओं_जागो_वोट_करो हुआ ट्विटर पर ट्रेंड, वोटिंग के दूसरे दौर से पहले ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

यूपी में दूसरे दौर की वोटिंग 14 फरवरी को होनी है। इस दौर में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोट पड़ेंगे। आज दूसरे दौर के लिए चुनाव प्रचार शाम 5 बजे थम जाएगा। इससे पहले सुबह से ही ट्विटर पर #हिंदुओं_जागो_वोट_करो ट्रेंड करने लगा है। इसकी बड़ी वजह ये है कि इन सीटों में से ज्यादातर पर मुस्लिम वोटर ही जीत और हार तय करते हैं।

नई दिल्ली। यूपी में दूसरे दौर की वोटिंग 14 फरवरी को होनी है। इस दौर में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोट पड़ेंगे। आज दूसरे दौर के लिए चुनाव प्रचार शाम 5 बजे थम जाएगा। इससे पहले सुबह से ही ट्विटर पर #हिंदुओं_जागो_वोट_करो ट्रेंड करने लगा है। इसकी बड़ी वजह ये है कि इन सीटों में से ज्यादातर पर मुस्लिम वोटर ही जीत और हार तय करते हैं। पिछली बार यानी 2017 में बीजेपी ने इनमें से 38 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, सपा के 15 उम्मीदवार जीते थे। जिन उम्मीदवारों पर इस बार नजर है, उनमें रामपुर से सपा के आजम खान भी हैं। ट्रेंड में हिस्सा लेने वालों में फायरब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची भी हैं।

PM Modi, Twitter

ट्विटर पर हिंदुओं जागो वोट करो के ट्रेंड में ध्रुवीकरण की तस्वीरें चलाई जा रही हैं। इन तस्वीरों के जरिए एक तरफ हिंदुओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील है, तो दूसरे पक्ष से भी हिंदू वोटरों को वोट करने के लिए चलाए जा रहे ट्रेंड का जवाब दिया जा रहा है। आप यहां खुद देख सकते हैं कि इस ट्विटर ट्रेंड में किस तरह के फोटो और बयान शेयर किए जा रहे हैं। इसकी एक बड़ी वजह बीते दिनों से छिड़ा हिजाब विवाद भी है।