newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: इतिहासकार इरफान हबीब ने भी माना काशी-मथुरा के मंदिर औरंगजेब ने थे ढहाए, अयोध्या मामले में किया था विरोध

इरफान हबीब ने कहा कि वाराणसी का मंदिर भी औरंगजेब ने तोड़ा था और मथुरा का मंदिर भी उसी लिस्ट में शामिल है। उन्होंने कहा कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर राजा वीर सिंह बुंदेला ने जहांगीर के शासनकाल में बड़ा मंदिर बनवाया था। हबीब ने कहा कि उस जमाने में तमाम मंदिर औरंगजेब ने तुड़वाए थे, जिनमें काशी और मथुरा के मंदिर प्रमुख हैं।

नई दिल्ली। वामपंथी इतिहासकार के तौर पर लोगों का निशाना बनते रहे इरफान हबीब ने अब मान लिया है कि काशी और मथुरा में मंदिरों को मुगल बादशाह औरंगजेब ने तुड़वाकर वहां मस्जिदें तामीर कराई थीं। हबीब ने कहा कि हां, औरंगजेब ने मथुरा और काशी के मंदिर तुड़वाए थे। इतिहास में मंदिरों को तोड़े जाने की तारीख तक लिखी हुई है। बता दें कि इरफान हबीब अयोध्या में बाबरी और राम जन्मभूमि विवाद में अपने बयानों से चर्चा में रहे थे। उन्होंने इससे तब इनकार किया था कि बाबर ने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर तुड़वाकर मस्जिद बनवाई।

Varanasi Gyanvapi Case

इरफान हबीब ने कहा कि वाराणसी का मंदिर भी औरंगजेब ने तोड़ा था और मथुरा का मंदिर भी उसी लिस्ट में शामिल है। उन्होंने कहा कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर राजा वीर सिंह बुंदेला ने जहांगीर के शासनकाल में बड़ा मंदिर बनवाया था। हबीब ने कहा कि उस जमाने में तमाम मंदिर औरंगजेब ने तुड़वाए थे, जिनमें काशी और मथुरा के मंदिर प्रमुख हैं। इरफान ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, जो इतिहास में न हों। फिर भी सवाल ये है कि आप कितने पीछे जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों को तोड़कर औरंगजेब ने गलत काम किया।

mathura mosque 1

इरफान हबीब ने ये भी कहा कि जो चीज 1669 में बनी हो, उसे क्या अब तोड़ा जा सकता है? उन्होंने कहा कि ऐसा करना स्मारक एक्ट के खिलाफ होगा। इरफान हबीब ने ये भी कहा कि जो भी मंदिर तोड़े गए, उनके पत्थर मस्जिदों में लगाए गए। ज्ञानवापी मसले पर उनका कहना था कि अब शिवलिंग की बात कही जा रही है, लेकिन कोर्ट में पहले जो अर्जी दी गई थी, उसमें शिवलिंग की बात नहीं थी।