newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics : पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर अमित शाह की मुख्यमंत्रियों से अपील, कहा- पूर्वोत्तर का वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करें

Politics : जनसभा में मौजूद अमित शाह ने कहा कि उग्रवाद, कनेक्टिविटी के अभाव और पूर्वोत्तर पर ध्यान देने में पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कई दशकों तक इस क्षेत्र के विकास की राह रोड़ा बनने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार ने यहां की मूल समस्याओं को आधारभूत समझने की कोशिश की।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस वक्त पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर हैं जहां वो विकास कार्यों का जायजा भी ले रहे हैं तथा पार्टी संगठन को भी मजबूती प्रदान करने के प्रयास में भी जुटे हैं। शाह ने रविवार को पूर्वोत्तर परिषद के 70वें पूर्ण अधिवेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। इसके लिए पूर्वोत्तर राज्यों का वित्तीय अनुशासन जरूरी है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से कहूंगा कि वे ऐसा करना सुनिश्चित करें, क्योंकि इस वक्त पूर्वोत्तर राज्यों को नए विकास मॉडल के तहत विकसित किए जाने का एजेंडा हैं।

जनसभा में मौजूद अमित शाह ने कहा कि उग्रवाद, कनेक्टिविटी के अभाव और पूर्वोत्तर पर ध्यान देने में पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कई दशकों तक इस क्षेत्र के विकास की राह रोड़ा बनने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार ने यहां की मूल समस्याओं को आधारभूत समझने की कोशिश की। इस क्षेत्र को विकास की राह पर ले जाने का काम किया। हमारी सरकार ने मुद्दों के स्थायी हल के तौर तरीके ईजाद किए। अनित शाह ने पार्टी द्वारा पूर्वोत्तर राज्यों की सुरक्षा को लेकर भी कई परियोजनाओं का जिक्र किया।

इस बारे में जनसभा में बात करते हुए शाह इस कहा कि मोदी सरकार के पिछले आठ सालों में इस क्षेत्र में शांति लाने का काम किया। इसके साथ ही हमारी सरकार द्वारा रोड कनेक्टिविटी को बढ़ाने का काम भी किया गया है। हमने आने विकास मॉडल के तहत विकास को प्राथमिकता देने के कई प्रयास किए हैं। शाह ने इस क्षेत्र के मुख्यमंत्रियों से अपने राज्यों का वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है तो पूर्वोत्तर राज्यों का वित्तीय अनुशासन जरूरी है।

गौरतलब है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी सभी पूर्वी राज्यों में सरकार बनाने का मौका ढूंढ रही है इसलिए असम को आधार बनाकर खूब प्रचार किया जा रहा है। ऐसे में अमित शाह का ये दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है।