newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah in Bengal: CAA पर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, कहा- कोरोना समाप्त होते ही…

Amit Shah in Bengal: इसके बाद अमित शाह ने CAA का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी पर हमला बोला और कहा कि टीएमसी अफवाहें फैला रही है कि इसे लागू नहीं किया जाएगा, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि जैसे ही कोविड 19 की लहर समाप्त हो जाएगी, उसके बाद हम सीएए को जमीनी तौर पर लागू करने का काम करेंगे। सीएए एक हकीकत था और रहेगा।

नई दिल्ली। अपने पश्चिम बंगाल के दौरे में गुुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरिदासपुर बॉर्डर आउट्पोस्ट (BOP) के जवानों के साथ बड़े खाने में भाग लिया और उनसे संवाद किया। इसके साथ ही अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में रैली को संबोधित किया। जहां पर उन्होंने सूबे की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी पर जोरदार प्रहार किया। इस दौरान अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, ममता दीदी को बंगाल की जनता ने तीसरी बार जनादेश दिया है। हमें लगा था कि दीदी बेहतर हो जाएंगी। लेकिन, दीदी के राज में भ्रष्टाचार, सिंडिकेट और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं पर कोई रोक नहीं लग पाई है। ममता दीदी को यह नहीं समझना चाहिए कि भाजपा पलटवार नहीं करेगी।

सीएए लागू होकर रहेगा: अमित शाह

इसके बाद अमित शाह ने CAA का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी पर हमला बोला और कहा कि टीएमसी अफवाहें फैला रही है कि इसे लागू नहीं किया जाएगा, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि जैसे ही कोविड 19 की लहर समाप्त हो जाएगी, उसके बाद हम सीएए को जमीनी तौर पर लागू करने का काम करेंगे। सीएए एक हकीकत था और रहेगा।

अमित शाह यही नहीं रुके, उन्होंने बीरभूम मामले में भी बंगाल की सीएम को जमकर घेरा। इस पर बात करते हुए शाह ने कहा, जब भी देश भर में कोई घटना होती है तो वह एक प्रतिनिधिमंडल भेजती हैं, लेकिन उन्होंने बीरभूम में एक प्रतिनिधिमंडल क्यों नहीं भेजा जहां 8 महिलाओं और एक बच्चे को जिंदा जला दिया गया था, क्या वे उनके लोग नहीं हैं?

वहीं अमित शाह के बयान पर ममता बनर्जी ने पलटवार किया है। ममता बनर्जी ने कहा कि, ”वो गृह मंत्री है इसलिए उनको दिल्ली देखना चाहिए। दिल्ली के जहांगीरपुरी, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में क्या हुआ, उनको वो देखना चाहिए। उनके पास बंगाल नहीं है इसलिए बंगाल के बारे में उन्हें ऐसी बात नहीं करनी चाहिए। बीजेपी का काम विभाजन पैदा करना है।”