newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update: देश में कोरोना मामलों की रफ्तार तेज, राज्यों को सरकार ने भेजा पत्र, दिए कड़ी निगरानी के निर्देश

Corona India: शनिवार को आए कोरोना(Corona) के नए मामलों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40 हजार 953 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,55,284 हो गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ रही है। बता दें कि अब एक दिन में 40 हजार से भी अधिक मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को आए कोरोना के नए मामलों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40 हजार 953 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,55,284 हो गई है। बता दें कि एक दिन में 188 नई मौतें हुईं हैं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या देश में 1,59,558 हो गई है। गौरतलब है कि, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,88,394 तो वहीं डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,11,07,332 है। बता दें कि ऐसे हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी और कोविड के उचित व्यवहार के महत्व को दोहराया है।

Ajay bhalla

अजय भल्ला ने अपनी चिट्ठी में मास्क पहनने, हाथ की सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी को पूरी तरह से दूर करने के लिए कड़ी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,24,31,517 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,60,971 सैंपल कल टेस्ट किए गए। बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 3 दिनों के अंदर ऐक्टिव केस 54 हजार आए हैं। वहीं, गुरुवार को देश में 19 हजार ऐक्टिव केस बढ़े, जो 10 सितंबर के बाद से 1 दिन में सबसे ज्यादा है। बता दें कि पीछले साल सितंबर में जब कोरोना अपने पीक पर था उस समय देश में हर दिन 90 हजार मामले आ रहे थे।