newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CORONAVIRUS: कोरोना के प्रसार काल में प्रदेश की जनता को कैसे पहुंचाए मदद, बैठक में भाजपा नेताओं ने योजना पर की बातचीत

CORONAVIRUS: इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद गौतमबुद्ध नगर महेश शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो टेस्टिंग हो रही है उसकी रिपोर्ट कुछ विलंब से आ रही है इस कारण जिन मरीजों को बुखार है उनकी स्थिति बिगड़ जाती है। वहां पर एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था कराई जानी चाहिए।

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पार्टी द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा हेतु बृहस्पतिवार 29 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर एवं पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने सभी सांसद विधायक एवं मंत्रीगण व क्षेत्र पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की।

प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर ने कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि हम जनता को साथ लेकर ही किसी भी संक्रमण की चुनौती का मुकाबला कर सकते हैं। इसके लिए व्यापक जनसहयोग और जनभागीदारी के माध्यम से संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है और जनता की कोविड संक्रमण से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सबको ध्यान रखना होगा कि अपने को सुरक्षित अनुशासित, और सजगता से ही हम कोरोना को परास्त करने में सफल हो सकते हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार को सहयोग करने पर बल देते हुए कहा कि सभी लोग कोविड गाइड लाइन का पालन करे साथ ही लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीनेशन हेतु पंजीकरण कराकर वैक्सीनेशन कराने के लिए भी प्रेरित करे। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि फ्रांस में तीसरा लॉकडाउन लगाया गया है अमेरिका अभी भी पूरी तरह से इस बीमारी से नहीं उभर पाया है। यह देश विकसित और पूरे दुनिया में स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में नंबर वन हैं। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी ताकत से लोगों को राहत व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रही है।


क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जनपदों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जन सहयोग और अपनी निधि का प्रयोग करें। आजकल ऑक्सीजन के रेडीमेड प्लांट आ रहे हैं जो बहुत कम समय में शुरू किए जा सकते हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस समय लोगों की मनोस्थिति को मजबूत करने के लिए भी कार्य करना चाहिए, जिससे डर का वातावरण समाप्त हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम कुछ डॉक्टर को लेकर टॉक शो आयोजित कर सकते हैं। इससे भी लोगों की समान्य समस्या का समाधान होगा।

इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद गौतमबुद्ध नगर महेश शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो टेस्टिंग हो रही है उसकी रिपोर्ट कुछ विलंब से आ रही है इस कारण जिन मरीजों को बुखार है उनकी स्थिति बिगड़ जाती है। वहां पर एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था कराई जानी चाहिए। वर्चुअल बैठक में आयुष मंत्री धर्मवीर सैनी ने कहा की जनता को आयुर्वेद के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की आवश्यकता है।

वहीं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक सेक्टर के अनुसार ऑक्सीमीटर पहुंचाए जाएं जिससे यदि किसी को बुखार है तो उसका ऑक्सीजन की मात्रा मापी जा सके। बैठक में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, भोला सिंह, महेश शर्मा, प्रदीप चौधरी, सत्यपाल सिंह, प्रदेश सरकार में मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह, सुरेश राणा, अनिल शर्मा सहित विधायक गण एवं समस्त क्षेत्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।