newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई AAP सांसद संजय सिंह की क्लास, बीजेपी को बताया था गुंडों की पार्टी

तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वो उनको ले जा रही थी। जब बग्गा के पिता की अपहरण की तहरीर पर दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस को मैसेज भेजा। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने बग्गा को ले जा रही पंजाब पुलिस की टीम को रोक लिया था।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक बार फिर अपने बयान की वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स का निशाना बने हैं। मामला दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी से जुड़ा है। तजिंदर के खिलाफ मोहाली कोर्ट के वॉरंट और उसपर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की रोक के बाद संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए पूरी बीजेपी को गुंडों और मवालियों की पार्टी कह दिया। इसी से यूजर्स भड़क उठे। पहले आपको बताते हैं कि संजय सिंह ने क्या कहा। संजय सिंह ने कहा कि एक ऐसे सीरियल ऑफेंडर, जिसके खिलाफ बंगाल से लेकर पंजाब तक केस दर्ज हैं। जिसने सुप्रीम कोर्ट परिसर में घुसकर वरिष्ठ वकील (प्रशांत भूषण) पर हमला किया, उसे बचाने के लिए बीजेपी पूरी तरह मैदान में उतर गई है। उन्होंने कहा कि इसी से साबित होता है कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ गुंडों की भी पार्टी है।

bagga and high court

बता दें कि तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वो उनको ले जा रही थी। जब बग्गा के पिता की अपहरण की तहरीर पर दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस को मैसेज भेजा। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने बग्गा को ले जा रही पंजाब पुलिस की टीम को रोक लिया था। इसके बाद बग्गा को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया था। मोहाली कोर्ट ने इसके बाद बग्गा के खिलाफ वॉरंट जारी किया था। जिसपर उनके वकीलों ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया था और देर रात सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने बग्गा की गिरफ्तारी पर 10 मई तक रोक लगा दी थी। वहीं, आप की नेता आतिशी ने बग्गा पर दर्ज केस की जानकारी मीडिया को दी थी। अब संजय सिंह ने इसमें बीजेपी को लपेटा है।

संजय सिंह के बीजेपी को लपटने और उसे गुंडों और मवालियों की पार्टी कहने पर किस तरह सोशल मीडिया यूजर्स भड़के, ये आप नीचे देख सकते हैं…