newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hyderabad में बाढ़ का तांडव, तेज बहाव में बहे एक ही परिवार के 9 लोग, अबतक करीब 50 लोगों की मौत

Hyderabad Flood: परिवार के जिस शख्स को सुरक्षित निकाला गया है, उसका नाम मोहम्मद अब्दुल ताहिर कुरैशी है। बहाव में भी उसने अपने आपको किसी तरह बचा लिया, मगर पूरा परिवार इस बाढ़ में तबाह हो गया।

नई दिल्ली। हैदराबाद में बारिश के कहर ने भयंकर रूप ले लिया है। बारिश का तांडव कुछ ऐसा है कि, राज्य में अलग-अलग इलाकों में करीब 50 लोगों के मौत की खबर है। बता दें कि अचानक आई बाढ़ में 9 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। जानकारी के मुताबिक ये सभी एक ही परिवार थे। बारिश के प्रकोप को झेलने वाले इन लोगों में से सिर्फ एक ही व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकला, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बाकी 4 शव बरामद किए जा चुके हैं। बता दें कि यह घटना हैदराबाद के फलकनामा इलाके के अलजुबैल कॉलोनी की है। जहां बुधवार को बाढ़ के रूप में आई भारी तबाही से एक पूरा परिवार खत्म हो गया। तेज बारिश के कारण आई बाढ़ से एक परिवार के 9 लोग पानी की तेज बहाव में बह गए, जिसमें से सिर्फ एक ही जिंदा बच पाया। इस शख्स का तेज बहाव मे बहने का वीडियो खूब वायरल हुआय़ खुशकिस्मती से इस व्यक्ति को फलकनुमा के पास सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

water logging Hyderabad

बता दें कि परिवार के जिस शख्स को सुरक्षित निकाला गया है, उसका नाम मोहम्मद अब्दुल ताहिर कुरैशी है। बहाव में भी उसने अपने आपको किसी तरह बचा लिया, मगर पूरा परिवार इस बाढ़ में तबाह हो गया। उनके साथ परिवार के कुल 9 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए थे। भारी बारिश की वजह से पल्ले चेरुवु (तालाब) का किनारा टूटने से अचानक आई बाढ़ के पानी की तेज बहाव की वजह से उनकी मकान की दीवार टूट गई थी, जिसकी वजह से उस परिवार के 9 लोग किसी सुरक्षित जगह जाने की कोशिश कर रहे थे, मगर पानी की तेज बहाव में खुद को बचा नहीं सके, सभी बह गए।

Hyderabad Flood

लापता 8 लोगों में से 4 लोगों के शव की बरामदगी हुई है। अब अब्दुल ताहिर कुरैशी ने सरकार से अपने परिवार के बाकि 4 लोगों को ढूंढने की मदद मांग रहा है। बुधवार को ताहिर ने अपने परिवार का चार सदस्यों के पार्थिव शरीर को एक साथ दफनाया।