newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra Political Crisis: ”मैं ही हूं NCP अध्यक्ष और मैं ही रहूंगा…” शरद पवार की अजित को दो टूक

Maharashtra Political Crisis: बीते दिनों अजित पवार ने प्रेसवार्ता में कहा था कि बीजेपी में भी नेता 75 साल के बाद रिटायर हो जाते हैं, लेकिन आप ( शरद पवार) अभी तक पार्टी में बने हुए हैं। अब आप राजनीति से निष्क्रिय हो जाइए और हम नए लोगों को मौका दीजिए।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच आज भी बैठकों का दौर जारी रहा। दिल्ली में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई। जिसमें अजित पवार के बगावती तेवर के बाद पार्टी के आगामी रुख को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। वहीं, अजित पवार को एनसीपी की कमान सौंपे जाने की चर्चाओं के बीच आज बैठक में अजित पवार ने स्पष्ट कर दिया है कि चाहे मैं 82 का हो जाऊं या 92 का। पार्टी का अध्यक्ष मैं ही बना रहूंगा। अब अगर कोई आगे आकर यह कहें कि मैं एनसीपी का चीफ हूं या मैं एनसीपी का चीफ हूं, तो मैं एक बात स्पष्ट कर देता हूं कि ऐसे लोगों को कोई महत्व नहीं देगा।

वहीं, एनसीपी नेता पीसी चाको ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनडीए के 9 विधायकों को पार्टी से बाहर करने के फैसले को मंजूरी दे दी है। चाको ने आगे कहा कि पवार के साथ 27 सदस्य समिति साथ है, जो कि हर परिस्थिति में पार्टी के साथ ही रहेगी। वही, अजित पवार ने शरद द्वारा आहूत की गई बैठक अवैध करार दिया है। अजित पवार ने कहा कि पार्टी ने मुझे सर्वसम्मति से चुना है। बता दें कि बीते दिनों अजित पवार ने प्रेसवार्ता में कहा था कि बीजेपी में भी नेता 75 साल के बाद रिटायर हो जाते हैं, लेकिन आप (शरद पवार) अभी तक पार्टी में बने हुए हैं। अब आप राजनीति से निष्क्रिय हो जाइए और हम नए लोगों को मौका दीजिए। जूनियर पवार ने आगे कहा कि मैं पांच बार प्रदेश का डिप्टी सीएम रहा हूं, अब मैं भी मुख्यमंत्री बनकर राज्य की जनता की सेवा करना चाहता हूं। मेरे पास राज्य़ की जनता के हित के लिए कुछ प्लान हैं, जिन्हें जमीन पर उतारने के लिए मेरा मुख्यमंत्री बनना जरूरी है।

बता दें कि बीते रविवार को शरद पवार ने अपने समर्थक विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। जिस पर शरद पवार ने कहा था कि मुझे इस तरह की घटनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता है, तो मैं पहले भी अपने राजनीतिक करियर में इस तरह की घटनाओं का सामना कर चुका हूं। मैं दोबारा से पार्टी को स्थापित करूंगा। मैं ही इस पार्टी का संस्थापक रहा हूं।