newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajinikant On CM Yogi: ‘मैं हर संत का पैर छूकर लेता हूं आशीर्वाद’, सीएम योगी को प्रणाम करने से उठे विवाद पर बोले सुपरस्टार रजनीकांत

बीते दिनों साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत यूपी की राजधानी लखनऊ आए थे। लखनऊ में रजनीकांत ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। रजनीकांत जब योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पहुंचे थे, तब खुद सीएम ने उनकी अगवानी की थी। उस वक्त एक्टर रजनीकांत ने योगी आदित्यनाथ के पैर छुए थे।

चेन्नई। बीते दिनों साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत यूपी की राजधानी लखनऊ आए थे। लखनऊ में रजनीकांत ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। रजनीकांत जब योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पहुंचे थे, तब खुद सीएम ने उनकी अगवानी की थी। उस वक्त एक्टर रजनीकांत ने योगी आदित्यनाथ के पैर छुए थे। रजनीकांत के योगी आदित्यनाथ के पैर छूने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इनको देखकर कुछ यूजर्स ने टीका-टिप्पणी की थी। कुछ यूजर्स ने सवाल उठाए थे कि आखिर रजनीकांत ने योगी आदित्यनाथ के पैर क्यों छुए? अब रजनीकांत ने खुद पर टीका-टिप्पणी करने वालों को जवाब दिया है और बताया है कि आखिर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर उन्होंने क्यों छुए थे?

rajinikant and cm yogi adityanath

उत्तराखंड, झारखंड और यूपी के दौरे के बाद रजनीकांत सोमवार को चेन्नई लौटे। एयरपोर्ट पर रजनीकांत ने मीडिया से बात की। रजनीकांत से मीडिया के लोगों ने यही सवाल पूछा कि आखिर उन्होंने योगी आदित्यनाथ के पैर क्यों छुए। इस पर रजनीकांत ने बताया कि साधु-संतों और हर योगी के पैर छूकर वो हमेशा आशीर्वाद लेते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर साधु-संत और योगी उम्र में छोटे भी हों, तो भी मैं हमेशा इसी तरह उनके पैर छूता हूं और प्रणाम करता हूं। रजनीकांत के इस जवाब से उनको कटघरे में खड़ा करने वालों की जुबान पर अब ताला लगता दिख रहा है। रजनीकांत की तरफ से ताजा बयान आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनका पक्ष लेते भी दिख रहे हैं।

लिट्टी चोखा नाम के यूजर ने लिखा है कि विरोध करने वाले इकोसिस्टम को सनातन धर्म के बारे में कुछ पता नहीं है। वहीं, मारवाड़ी नाम के यूजर ने एक फोटो ट्विटर पर दी है। जिसमें कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की चप्पल पकड़े हुए हैं। द स्किन डॉक्टर ने लिखा है कि निजी धार्मिक मान्यता के कारण सुपरस्टार रजनीकांत को सफाई देनी पड़े, ये दुख की बात है। वहीं, मनपू अंडररेटेड नाम के यूजर ने लिखा है कि बरनॉल की कीमत बढ़ने वाली है। यूजर्स ने किस तरह रजनीकांत को सपोर्ट किया है, ये आप ऊपर दिए गए ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।