newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Airforce Day 2022: उधमपुर में वायुसेना ने दिखाया शौर्य और पराक्रम, एयर शो में शामिल हुए फाइटर जेट

Indian Airforce Day 2022: इस एयर शो की खास बात ये रही है कि इसमें आत्युधिनक फाइटर जेट राफेल ने भी उड़ान भरी। पास में ही पाकिस्तान की सरहद है मतलब साफ है कि भारत के वायुवीरों की ताकत देखकर पाकिस्तान पस्त हो जाएगा। इसके अलावा एयर शो में चिनूक हेलीकाप्टर, तेजस ने भी आसमान में अपना जलवा दिखाया। वहीं MI-17 हेलीकाप्टर का भी प्रदर्शन किया गया।

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने बुधवार को भारत की वो ताकत देखी है जिसे देखकर उसका पसीना छूटना तय है। दरअसल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में वायुसेना के 7 साल पूरे होने के मौके पर आज उधमपुर के एयरफोर्स एयर स्टेशन पर ‘द ग्रेट इंडिया एयर शो’ का आयोजन किया गया। इस एयर शो में सभी निगाहें आसमान पर टिकी रही। भारतीय वायुसेना के शूरवीरों ने इस एयर शो के जरिए पाकिस्तान को अपनी आसमानी ताकत को भी एहसास कराया। वहीं एयर शो को देखने के लिए बड़ी तदाद में लोग भी पहुंचे। एयर शो की शुरुआत वायुसेना के जवानों ने आसमान में तिरंगा लहराकर की।

इस एयर शो की खास बात ये रही है कि इसमें आत्युधिनक फाइटर जेट राफेल ने भी उड़ान भरी। पास में ही पाकिस्तान की सरहद है मतलब साफ है कि भारत के वायुवीरों की ताकत देखकर पाकिस्तान पस्त हो जाएगा। इसके अलावा एयर शो में चिनूक हेलीकाप्टर, तेजस ने भी आसमान में अपना जलवा दिखाया। वहीं MI-17 हेलीकाप्टर का भी प्रदर्शन किया गया।