newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ICMR की रिपोर्ट से हुआ खुलासा, कोरोना वायरस का कनेक्शन इस जानवर से

पूरी दुनिया इस समय कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है। दुनिया भर में इस महामारी से अब तक 19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया इस समय कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है। दुनिया भर में इस महामारी से अब तक 19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

वहीं भारत में भी संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। चीन के वुहान से शुरू हुआ घातक कोरोना वायरस किस तरह फैला इसे लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है लेकिन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी ICMR की रिपोर्ट ने इसे लेकर खुलासा किया है।

आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में चमगादड़ की दो प्रजातियों में SARS-COV-2 वायरस पाया गया है। आईसीएमआर ने यह पुष्टि अलग-अलग राज्य से लिए गए नमूनों के आधार पर की है। आईसीएमआर ने इसके लिए सात राज्यों से सैंपल लिए थे। इन राज्यों में केरल, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु समेत कई राज्य थे जहां ये टेस्ट पॉजिटिव पाया गया।

Jammu Kashmir Corona icon

आईसीएमआर ने हालांकि स्पष्ट किया कि गर्भस्थ और नवजात शिशु में संक्रमण के अनुपात का निर्धारण अभी नहीं किया जा सका है। परिषद ने कहा कि अभी तक मां के दूध में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि करने वाला कोई मामला सामने नहीं आया है। साथ ही इस तरह के कोई आंकड़े भी उपलब्ध नहीं हैं जो इस वायरस के कारण गर्भपात होने या समय पूर्व प्रसव के खतरे की प्रमाणिक पुष्टि करते हों।