newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: मुगल शासक औरंगजेब के खिलाफ लगे पोस्टर, तो कुछ लोगों को हुई आपत्ति, उग्र भीड़ ने किया पथराव

फिलहाल, स्थिति की संवेदनशीलता को भांपते हुए इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है और हर प्रकार की गतिविधियों पर पैनी निगाहें बनी हुई है, लेकिन यकीनन यह हम सभी के लिए चिंता का विषय है कि हमारे समाज के ही कुछ लोग उस मुगल बादशाह के हक में अपनी आवाज को मुखर कर रहे हैं, जिसने हमारे अतीत को विध्वसंक बनाने का काम किया है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद इलाके में उस वक्त कुछ लोग सड़कों पर आकर मरने मारने पर उतारू हो चुके थे, क्योंकि किसी ने सोशल मीडिया पर क्रूर बादशाह औरंगजेब के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक लिख दिया था। यह सोचकर ही हैरानी होती है कि किसी ने महज औरंगजेब के खिलाफ  कुछ आपत्तजनिक क्या लिख दिया, तो लोग सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने पर ही आमादा हो गए और हैरानी की बात यह रही ऐसे लोगों की संख्या अच्छी खासी थी। यह बात पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से साफ जाहिर होती है। अब तक पुलिस 160 से 170 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है और बाकी के लोगों को चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है। इस हिंसक झड़प में चार पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर सामने आई है।

mahrastra

फिलहाल, स्थिति की संवेदनशीलता को भांपते हुए इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है और हर प्रकार की गतिविधियों पर पैनी निगाहें बनी हुई है, लेकिन यकीनन यह हम सभी के लिए चिंता का विषय है कि हमारे समाज के ही कुछ लोग उस मुगल बादशाह के हक में अपनी आवाज मुखर कर रहे हैं, जिसने हमारे अतीत को विध्वसंक बनाने का काम किया है।

औरंगजेब

आपको बताते चले कि इन सभी लोगों के खिलाफ  150 से 170 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें धारा 307 (हत्या का प्रयास), 333 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना) लोक सेवा, 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम शामिल है। वहीं, सोशल मीडिया समेत अन्य मंचों से ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनेकी मांग की जा रही है, जिन्होंने महज औरंगजेब जैसे क्रूर बादशाह के लिए हमारी संपत्तियों को क्षति पहुंचाने का कुत्सित कृत्य किया है।