newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccine: अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो जल्द लगवाइए कोरोना की वैक्सीन, इस तरह होगा आपको फायदा

Corona Vaccine: रोशेल ने बयान मे कहा कि प्रेगनेंट महिलाएं कोरोना से गंभीर रूप से बीमार हो सकती हैं, लेकिन टीका उन्हें बचा सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट फैल रहा है और बिना टीका लगाए लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है।

वॉशिंगटन। अमेरिकी सरकार के संस्थान सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन यानी CDC ने कहा है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को कोरोना की वैक्सीन जल्द से जल्द लगवानी चाहिए। सीडीसी की निदेशक रोशेल वेलेंस्की ने एक बयान जारी कर यह सलाह दी है। उनका कहना है कि कोरोना की वैक्सीन सुरक्षित और कारगर है। यह महामारी तेजी से फैल रही है। ऐसे में सभी प्रेग्नेंट महिलाओं को जल्द से जल्द कोरना की वैक्सीन लेनी चाहिए। क्योंकि देखा जा रहा है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को कोरोना जल्दी और तेजी से अपनी गिरफ्त में लेता है। रोशेल ने बयान मे कहा कि प्रेग्नेंट महिलाएं कोरोना से गंभीर रूप से बीमार हो सकती हैं, लेकिन टीका उन्हें बचा सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट फैल रहा है और बिना टीका लगाए लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। सीडीसी निदेशक ने कहा कि महामारी को रोकने का सबसे कारगर तरीका टीका ही है। इससे पहले सीडीसी की ओर से यह सलाह नहीं दी गई थी।

Coronavirus

दरअसल, कोरोना के सभी टीकों के इंसान पर ट्रायल के दौरान प्रेग्नेंट महिलाओं को उसमें शामिल नहीं किया गया था। पहले यह भी पता नहीं था कि प्रेगनेंट महिलाओं को टीका लगाया जाए, तो गर्भ को नुकसान होगा या नहीं, लेकिन अब रिसर्च से पता चला है कि कोरोना की वैक्सीन लगवाने से मां और गर्भ में बच्चे दोनों को महामारी से बचाया जा सकता है।

Pregnant woman

सीडीसी के मुताबिक क्लिनिकल ट्रायल से पता चला है कि टीका लगवाने से मिसकैरिज का डर नहीं है। अमेरिका में 20 हफ्ते के गर्भ वाली 2500 महिलाओं को फाइजर का टीका लगाया गया और इसमें से 13 फीसदी का ही गर्भपात हुआ। बीती 30 जुलाई को अमेरिकन कॉलेज ऑफ ऑब्सटेट्रिशियन एंड गायनकोलॉजिस्ट्स ने कहा था कि मां और गर्भ के शिशु को बचाने के लिए कोरोना का टीका ही एक मात्र उपाय है। संस्था ने कहा था कि प्रेग्नेंट महिलाओं को हर हाल में टीका लगवाना चाहिए, ताकि वे भी सुकून में रहें और उनका बच्चा स्वस्थ पैदा हो।