newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: ‘बदमाशी करेंगे तो गोली चलेगी ही…’, कटिहार फायरिंग मामले में ऊर्जा मंत्री का बेतुका बयान

Bihar: ऊर्जा मंत्री विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि, ‘अब अगर कोई बदमाशी करेगा तो पुलिस क्या करेगी लाठी और गोली ही चलाती है। उनके इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में बवाल मच चुका है। उन्होंने आगे कहा कि बरसात में ट्रिपल की घटना तो होती रहती है।

नई दिल्ली। बिहार के कटिहार में बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस से झड़प हो गई। जिसके जवाब में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई। बता दें कि इस फायरिंग की जद में आकर जहां दो प्रदर्शनकारियों को अपनी जान गंवानी पड़ी, तो वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जनता में इसे लेकर बिहार सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है। अब इसी कड़ी में इस पूरे मामले पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र गुप्ता का बयान सामने आया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

बता दें कि ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि, ‘अब अगर कोई बदमाशी करेगा तो पुलिस क्या करेगी लाठी और गोली ही चलाती है। उनके इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में बवाल मच चुका है। उन्होंने आगे कहा कि बरसात में ट्रिपल की घटना तो होती रहती है। हालांकि, इस समस्या को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

यह समस्या वर्तमान में पूर्णिया ग्रिड में है। इस समस्या को दो दिन में दुरूस्त कर लिया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही कुछ लोग हंगामा करने पर उतारू हो गए। इसके बाद उनसे सवाल किया गया कि क्या प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाना न्यायसंगत था, तो इस पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

वहीं, डीएम और एसडीएम से भी रिपोर्ट मांगी गई है। अब रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर मामले की असल सच्चाई क्या है। इसके बाद जब मंत्री से पूछा गया कि क्या प्रदर्शनकारियों पर गोली और लाठी क्यों चलाई गई, तो इस पर उन्होंने कहा कि बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए ऐसा किया गया था। बता दें कि कटिहार फायरिंग में जहां दो लोगों की मौत हो गई, तो वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो चुका है।