newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: अब IMA ने बाबा रामदेव को दी खुली बहस की चुनौती

Uttarakhand: IMA ने बाबा रामदेव को कहा है कि वह उन एलोपैथिक अस्पतालों के नाम बताएं, जहां पर कोरोना के इलाज के नाम पर पतंजलि की दवाएं दी गईं।

नई दिल्ली। एलोपैथी को लेकर दिए विवादित बयान पर योग गुरु बाबा रामदेव (Yog Guru baba Ramdev) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में शनिवार को अब इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) की उत्तराखंड शाखा बाबा रामदेव खुली बहस की चुनौती दी है। बता दें कि इससे पहले IMA की उत्तराखंड शाखा ने योग गुरु बाबा रामदेव को 1000 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा था।

IMA ने बाबा रामदेव को कहा है कि वह उन एलोपैथिक अस्पतालों के नाम बताएं, जहां पर कोरोना के इलाज के नाम पर पतंजलि की दवाएं दी गईं। बता दें कि बाबा रामदेव का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हुआ था, जिसमें बाबा रामदेव कथित रूप से एलोपैथी चिकित्सा पद्धति के खिलाफ बोलते दिख रहे है।

इससे पहले बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर बाबा रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का केस चलाने की मांग की है। पीएम मोदी को लिखे पत्र में IMA ने कहा कि पतंजलि के मालिक रामदेव के टीकाकरण पर गलत सूचना के प्रचार को रोका जाना चाहिए। एक वीडियो में उन्होंने दावा किया कि वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद भी 10,000 डॉक्टर और लाखों लोग मारे गए हैं। उन पर देशद्रोह के आरोपों के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।