newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Heatwave Alert: मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए हीटवेव का जारी किया अलर्ट, लू लगने पर ये कदम उठाकर बचा सकते हैं जान

Heatwave Alert: एक तरफ पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों और उत्तर-पश्चिम भारत में बर्फबारी और बारिश का अनुमान है। वहीं, मौसम विभाग ने तमाम राज्यों में हीटवेव यानी लू चलने की चेतावनी जारी की है। अप्रैल का महीना आधा बीता है। लू लगने पर जो कदम जरूरी हैं, उनको जानिए।

नई दिल्ली। एक तरफ पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों और उत्तर-पश्चिम भारत में बर्फबारी और बारिश का अनुमान है। वहीं, मौसम विभाग ने तमाम राज्यों में हीटवेव यानी लू चलने की चेतावनी जारी की है। अप्रैल का महीना आधा बीता है। जबकि, मई और जून की तपती दोपहर वाले महीने अभी बचे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी गोवा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हीटवेव दिखने जा रही है। महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में हीटवेव के लिए मौसम विभाग ने खास तौर पर चेतावनी जारी की है। मुंबई और ठाणे में तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी गोवा में हीटवेव है। वहीं, तेलंगाना में 18 अप्रैल तक, आंध्र प्रदेश में 18 अप्रैल तक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों में 19 अप्रैल तक हीटवेव यानी लू का कहर देखने को मिल सकता है। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और गुजरात में भी भीषण गर्मी की चेतावनी जारी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार केरल के त्रिशूर, कोल्लम, तिरुवनंतपुरम, पलक्कड़, अलापुझा, पथानामथिट्टा, कोट्टयम, एर्नाकुलम और कासरगोड जिलों में अगले रविवार तक भीषण गर्मी रहेगी। हीटवेव से बचाव के लिए दोपहर में धूप में न निकलें। अगर जरूरी है और घर से निकल रहे हैं, तो खूब पानी पीएं। पेट को हमेशा भोजन और पानी से भरा रखें। आम का पना भी हीटवेव का असर शरीर पर नहीं होने देता। अगर हीटवेव यानी लू लग जाए, तो शरीर को ठंडा करने के लिए पानी से भीगे कपड़े से लगातार पोछें। बुखार आने पर सिर पर ठंडे पानी की पट्टी रखें। नमक और चीनी का घोल भी हीटवेव पीड़ित को लगातार पिलाते रहें, ताकि डिहाइड्रेशन न हो। जरूरी होने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं।