newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Agitation In BHU: वाराणसी के बीएचयू में बीफ पर पूछा गया सवाल, भड़के छात्र बोले- हिंदू विरोधी हैं कुलपति, ये महामना का अपमान

बीफ पर सवाल के विरोध में खड़े हुए छात्रों का कहना है कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी। वो हमेशा गोवंश के संरक्षण के लिए काम करते रहे। बीफ पर सवाल पूछा जाना मालवीयजी के सपनों के खिलाफ है। छात्रों ने गोवंश के बारे में पढ़ाई को भी बंद करने की मांग कर दी है। ये मामला अब तूल पकड़ सकता है।

वाराणसी। यूपी के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय BHU के छात्र परीक्षा में गोमांस यानी बीफ पर सवाल पूछे जाने से भड़क गए हैं। ये छात्र बैचलर ऑफ वैकेशन के हैं। इनके दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में बीफ के वर्गीकरण पर सवाल पूछा गया था। गुस्साए छात्रों ने बीएचयू के कुलपति और कुलसचि को चिट्ठी लिखकर इस मामले में जिम्मेदार प्रोफेसर, कोर्स को-ऑर्डिनेटर और अन्य संबंधित को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। छात्रों ने कहा है कि अगर इस मामले में तुरंत कार्रवाई न हुई, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

bhu question on beef

बीफ पर सवाल के विरोध में खड़े हुए छात्रों का कहना है कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी। वो हमेशा गोवंश के संरक्षण के लिए काम करते रहे। बीफ पर सवाल पूछा जाना मालवीयजी के सपनों के खिलाफ है। छात्रों ने गोवंश के बारे में पढ़ाई को भी बंद करने की मांग कर दी है। छात्रों ने परीक्षा पेपर में बीफ पर सवाल देखते ही नाराजगी जताई थी। परीक्षा के बाद वे कुलपति से मिलने गए। कुलपति अपने दफ्तर में नहीं थे। जिसके बाद छात्रों ने कुलसचिव को विरोध का ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने पूरे मामले की शिकायत यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ से भी की है।

bhu varanasi 1

छात्रों ने ये आरोप भी लगाया है कि बीएचयू के कुलपति हिंदू विरोधी हैं। वो इफ्तार पार्टी में शामिल होते हैं। छात्रों का कहना है कि जब कुलपति इफ्तार पार्टी में जाएंगे, तो भला बीफ पर सवाल क्यों नहीं पूछा जाएगा। उन्होंने बीफ पर सवाल को बीएचयू के मूल्यों के खिलाफ बताया है। इस मामले में अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।