newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Special Session Of Parliament: संसद के विशेष सत्र में आएंगे बड़े मुद्दों पर बिल!, मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी ने दिया संकेत

मोदी ने कहा कि संसद का ये सत्र भले ही छोटा हो, लेकिन इसका दायरा ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि साल 2047 तक देश को विकसित बनाकर रहना है। जितने भी नए फैसले होंगे, वे नए संसद भवन में ही होंगे। पुरानी बुराइयों को छोड़कर और नए सदन में प्रवेश करने की उमंग और अच्छाइयों के साथ आगे बढ़ना है।

नई दिल्ली। संसद का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया। संसद का विशेष सत्र आज पुराने संसद भवन में बुलाया गया है। कल से नए संसद भवन में कार्यवाही होगी। संसद के विशेष सत्र से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया के सामने बयान दिया। अपने बयान में पीएम मोदी ने संकेत दिए हैं कि उनकी सरकार संसद के इस विशेष सत्र में बड़े मुद्दों पर बिल लाकर उसे पास कराने जा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि कल गणेश चतुर्थी पर हम नई संसद में जाएंगे, भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। इसके बाद ही उन्होंने बड़े मुद्दों पर बिल लाए जाने का संकेत देते हुए कहा कि अब देश के विकास में कोई बाधा नहीं आएगी। निर्विघ्न रूप से सारे संकल्प भारत पूरा करेगा।

मोदी ने कहा कि संसद का ये सत्र भले ही छोटा हो, लेकिन इसका दायरा ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि साल 2047 तक देश को विकसित बनाकर रहना है। जितने भी नए फैसले होंगे, वे नए संसद भवन में ही होंगे। उन्होंने कहा कि पुरानी बुराइयों को छोड़कर और नए सदन में प्रवेश करने की उमंग और अच्छाइयों के साथ आगे बढ़ना है। मोदी ने विपक्ष पर ये कहकर भी निशाना साधा कि सभी सांसदों से आग्रह करूंगा कि सत्र छोटा है, ज्यादा से ज्यादा उनका समय मिले। उत्साह और उमंग देखने का भी मोदी ने सांसदों से आग्रह किया।

pm modi in parliament

मोदी ने उनकी सरकार पर लगातार निशाना साधने वाले विपक्षी दलों को भी अपने ही अंदाज में आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है, करते रहिए। पीएम मोदी ने जो संसद सत्र को ऐतिहासिक बताया और ये कहा कि निर्विघ्न रूप से सारे संकल्प भारत पूरा करेगा, उसी से साफ हो जाता है कि कई आमूलचूल बदलाव वाले जरूरी बिल सरकार लाने वाली है। सरकार की तरफ से पहले ही 4 बिलों की जानकारी दी जा चुकी है। जबकि, संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने रविवार को सर्वदलीय बैठक के बाद कहा था कि सरकार और 4 बिल लाएगी। इन बिलों के बारे में प्रल्हाद जोशी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है।