newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

धर्मांतरण मामला: यूपी ATS के हत्थें चढ़े मौलानाओं को लेकर हुए बड़े खुलासे, फर्जी दस्तावेज के सहारे जुटाई थी विदेशों से फंडिंग

Conversion case: मोहम्मद उमर गौतम और मौलाना जहांगीर ने विदेशों से फंडिंग के जरिए जो पैसे जिस खाते में मंगवाए, यूपी एटीएस उसकी भी जांच कर रही है। एटीएस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किन खातों में कहां से पैसे आए।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश ATS के हत्थे चढ़े धर्म परिवर्तन करवाने का रैकेट चलाने वाले मौलानाओं को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। बता दें कि, इन मौलानाओं के रैकेट को लेकर अब जानकारी सामने आई है कि, ये लोग फर्जी दस्तावेज तैयार कर विदेश में फंडिंग जुटाते थे और उसे अपने नापाक मंसूबों में लगाते थे। बता दें कि यूपी ATS द्वारा गिरफ्तार हुए मोहम्मद उमर गौतम और मौलाना जहांगीर ने फंडिंग जुटाने के लिए कई फर्जी सर्टिफिकेट बनाए थे। जिसके सहारे उन्होंने अपने मिशन को पूरा करने के लिए विदेशों से पैसे एकत्रित किए। वहीं जानकारी के मुताबिक इस तरह का रैकेट चलाने वालों के लिंक पाकिस्तान के अलावा तुर्की और अरब समेत कई देशों के संगठनों के साथ थे। वहीं दोनों मौलानाओं के बैंक खाते में चंदे के रूप में पैसे भेजे जाते थे। वहीं इनकी गिरफ्तारी के बाद धर्म परिवर्तन के पीड़ितों के परिजन यूपी एटीएस की हेल्प लाइन पर लगातार संपर्क साध रहे हैं। बता दें कि फतेहपुर के निजी स्कूल में उमर गौतम कई मौलानाओं के दौरा करने आता था, और वहां पर धर्म बदलने का जोर बनाता था।

Umar Gautam

बता दें कि सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस मामले में फेलोशिप के नाम पर अपना धर्म बदलने वाले छात्रों को 10 से 50 हजार रुपये मिलते थे। वहीं वाराणसी, लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में धर्मांतरण करने वाले लोगों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। और इस मामले में और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं जो लोग उमर गौतम से संपर्क में थे, उनसे भी टीएस पूछताछ कर रही है। इसके अलावा धर्म परिवर्तन के रैकेट को लेकर यूपी एटीएस को बड़े पैमाने पर दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।

UP ATS

वहीं मोहम्मद उमर गौतम और मौलाना जहांगीर ने विदेशों से फंडिंग के जरिए जो पैसे जिस खाते में मंगवाए, यूपी एटीएस उसकी भी जांच कर रही है। एटीएस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किन खातों में कहां से पैसे आए। वहीं पैसों के जांच के अलावा दोनों मौलानाओं का शिकार हुए लोगों से जानकारी ली जा रही है। इस कड़ी में शाहजहांपुर के तिलहर में भी धर्मांतरण करने वाली युवती के परिजनों से पूछताछ हुई है। वहीं धर्मांतरण में विदेशी कनेक्शन के साथ-साथ कश्मीरी कनेक्शन होने की जांच में भी खुफिया एजेंसियां जुटी हुई हैं।