newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election: कानपुर में बूथ के बाहर हिजाब पहनी मुस्लिम महिलाओं ने काटा हंगामा, जानिए क्या है मामला

UP Election: यूपी के कानपुर में मतदान के समय ही हिजाब को लेकर बड़ा बवाल हो गया। बवाल इतना बढ़ गया कि इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने भी मामले पर संज्ञान लिया है

नई दिल्ली। देश में कर्नाटक से उपजा हिजाब विवाद अब हर राज्य में अपना असर दिखा है। इसका सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश पर देखने को मिल रहा है। जहां आज तीसरे चरण के लिए वोटिंग हुई है। यूपी के कानपुर में मतदान के समय ही हिजाब को लेकर बड़ा बवाल हो गया। बवाल इतना बढ़ गया कि इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने भी मामले पर संज्ञान लिया। यूपी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया और मतदान को दोबारा सुचारू रूप से शुरू करवा दिया।

महिलाओं को जबरन चेहरा दिखाने के लिए किया गया मजबूर

मामला कानपुर जिले के आर्य नगर के हडसन पोलिंग सेंटर है जहां तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही थी। मतदान केंद्र पर कुछ मुस्लिम महिलाएं वोटिंग के लिए हिजाब पहनकर पहुंची थीं। पोलिंग बूथ के बाहर खड़े कुछ लोगों ने जबरन महिलाओं से नकाब हटाने और चेहरे दिखाने के लिए कहा। हालांकि महिलाओं ने इस का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। महिलाओं का कहना है कि कुछ लोगों ने उन्हें मतदान केंद्र के अंदर जाने से रोका और कहा कि पहले चेहरे से नकाब हटाओ,उसके बाद ही वोट देने जा सकोगी। उन्होंने आगे कि हम बूथ की महिला कर्मचारियों को अपना चेहरा दिखा सकती हैं लेकिन गैर मर्दों को अपना चेहरा नहीं दिखाएंगी।


विवाद से जुड़ा वीडियो भी आया सामने

इसी विवाद से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें महिलाओं जबरन बुर्का उतरवाने और चेहरा दिखाने की बात कर रही हैं। गौरतलब है कि आज तीसरे चरण के चुनाव में 59 सीटों पर वोटिंग हुई है। अभी शाम 5 बजे तक 57.44 फीसदी मतदान हो चुका है। वहीं कानपुर में श्रीमती प्रमिला पांडे के खिलाफ हडसन स्कूल मतदान केंद्र पर मतदान की गोपनीयता भंग करने के लिए संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। बता दें कि उन्होंने वोट देते वक्त उसकी फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।